पोहरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार भाई-बहिन के अमिट प्रेम का प्रतीक मनाया जा रहा भाईदौज का महापर्वशिवपुरी-यूं तो दीप पर्व दीपावली के बाद भाईदूज का पर्व मनाया जाता है लेकिन पोहरी विधानसभा क्षेत्र की बहिनों से अमिट भाई-बहिन के प्रेम के प्रतीक के रूप में लगातार तीन माह से भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के द्वारा पोहरी विधानसभा क्षेत्र में बहिनों से टीका लगवाकर भाईदौज का महापर्व मनाया जा रहा है और बहिनों को उपहार के रूप में साडिय़ों का वितरण किया जा रहा है। गत दिवस भी पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम जरिया में भाई दूज के क्रम में प्रतिदिन लगातार सक्रिय होकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल ने सभी समाज की सभी बहनों से टीका लगवाकर पैर छूकर सम्मानजनक उपहार स्वरूप साड़ी भेंंट कर सभी बहनों से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं सभी बहनों ने भाई के उज्जवल भविष्य की कामना की।
पोहरी क्षेत्र में मप्र सरकार की जनहितैषी योजना हो या फिर पोहरी विधानसभा क्षेत्र में निवासरत माता-बहिनें सभी के प्रति अपनत्व का भाव रखते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के द्वारा लगातार लोगों से संपर्क कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर भाईदौज के महापर्व के रूप में पोहरी-बैराढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने बाले जरिया में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने ग्राम की समस्त महिलाओ से सौजन्य भेंट की और उन्हें भाईदूज के उपलक्ष्य में साडिय़ां वितरित की है, यहंा रस्म अनुरूप सभी महिलाओं ने जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल का बहिनों के द्वारा तिलक लगाकर सम्मान किया गया। बता दे कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल द्वारा सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के कर्तव्य पथ पर चलते हुए विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पहुँच महिलाओ से भेंट कर उपहार स्वरूप साडिय़ां वितरित कर रहे है, जहाँ अभी तक तीन दर्जन से अधिक ग्रामो में जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने महिलाओं को उपहार स्वरूप साडिय़ां वितरित कर दी है। कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने उपस्थित ग्रामवासियो को भाजपा सरकार की महिलाओं, किसान और अन्य वर्ग के लिये संचालित सभी जनहितैषी योजनाओ की जानकारी दी।

.jpeg)

No comments:
Post a Comment