शिवपुरी- शहर के कमलागंज में निवासरत एक युवक घर से लापता हो गया है इसे लेकर परिजन लापता युवक की तलाश कर रहे थे लेकिन जब वह नहीं मिला तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवक की तलाश प्रारंभ कर दी। बताना होगा कि यह लापता युवक गत दिवस सुबह 8 बजे से घर से गायब हुआ है, इसे आखिरी बार माधव चौक चौराहे पर देखा गया है, उसके बाद से अभी तक यह घर नहीं पहुंचा, यह युवक मानसिक रूप से कमजोर है इसका नाम अनुरोध उर्फ भैरव लाल है, किसी भी सज्जन को मिले तो वह मो.83197 41020 पर संपर्क करें या कमलागंज मामा पान वाले गली में संपर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते है।
शिवपुरी- शहर के कमलागंज में निवासरत एक युवक घर से लापता हो गया है इसे लेकर परिजन लापता युवक की तलाश कर रहे थे लेकिन जब वह नहीं मिला तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवक की तलाश प्रारंभ कर दी। बताना होगा कि यह लापता युवक गत दिवस सुबह 8 बजे से घर से गायब हुआ है, इसे आखिरी बार माधव चौक चौराहे पर देखा गया है, उसके बाद से अभी तक यह घर नहीं पहुंचा, यह युवक मानसिक रूप से कमजोर है इसका नाम अनुरोध उर्फ भैरव लाल है, किसी भी सज्जन को मिले तो वह मो.83197 41020 पर संपर्क करें या कमलागंज मामा पान वाले गली में संपर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते है।

No comments:
Post a Comment