---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 31, 2025

नव वर्ष 2026 के अवसर पर विष्णु मंदिर पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब


आकर्षक सजावट के साथ फूलों से सजेगा मंदिर, होगी विशेष अर्चना

शिवपुरी- बीते वर्ष 2025 की विदाई के साथ नव वर्ष 2026 का आगमन गुरूवार को हो रहा है और इस गुरूवार के दिन 01 जनवरी 2026 को शहर के प्रसिद्ध छत्री रोड़ स्थित श्रीविष्णु मंदिर पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा और यहां मंदिर प्रबंधक सुशील भार्गव महाराज व उनके पुत्र दीपक भार्गव के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के सुख-समृद्धि और दीर्घायु व स्वस्थ जीवन शैली की प्रार्थना करते हुए विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी और सभी श्रद्धालुओं से भी मंदिर आकर श्रीहरि विष्णु-माता लक्ष्मी के दर्शन कर पुण्य लाभार्थी बनने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर मंदिर पर उमडऩे वाली श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर परिसर में व्यापक व्यवस्था की गई है जहां जरूरतमंदों की सेवा के लिए अनेकों धर्मप्रेमीजनों के द्वारा खिचड़ी, पूड़ी सब्जी एवं अन्य प्रकार की खाद्य सामग्री एवं वस्त्र आदि का वितरण किया जाएगा तो इसके लिए परिसर में पृथक से व्यवस्था रहेगी ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े और जरूरतमंदों को भी उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री प्राप्त हो। इस अवसर पर विष्णु मंदिर को आकर्षक फूल बंग्ला, गुब्बारे एवं अन्य सजावट करते हुए मंदिर परिसर को सजाया जाएगा जहां मंदिर में प्रवेश करने से लेकर दर्शन तक हरेक श्रद्धालु भक्ति भाव से श्री हरि विष्णु की आराधना कर सके और मंदिर में दर्शन उपरांत पवित्र जल एवं प्रसाद ग्रहण करें। मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से विष्णु मंदिर के पुजारी सुशील भार्गव एवं दीपक भार्गव के द्वारा आग्रह किया गया है कि किसी भी हाल में मंदिर में अव्यवस्था ना हो इसका विशेष ख्याल रख जाएगा, प्रात: मंगला आरती के बाद श्री हरिविष्णु के दर्शन लाभ सभी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट रोज की भांति खुले रहेंगें और जो भी श्रद्धालुजन जिस श्रद्धाभाव से दर्शन, सेवा और पूजा-अर्चना करना चाहते है वह मंदिर प्रबंधन से संपर्क कर अपना सेवा व पूजा कार्य करा सकेंगें।
नई पहल आध्यात्मिक गुरू रघुवीर सिंह गौर के आह्वान पर अब कोई भूखा नहीं सोयेगा
नववर्ष 2026 के आगमन के साथ ही एक नई पहल पूज्य गुरूजी श्री रघुवीर सिंह गौर के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से एवं अरविन्द लाल दीवान (कत्था मिल) के मार्गदर्शन में प्रारंभ होने जा रही है जिसके चलते अब कोई भूखा नहीं सोएगा, इसी ध्येय वाक्य को पूरा करते हुए आज 1 जनवरी 2026 दिन गुरुवार से विष्णु मन्दिर परिसर में प्रतिदिन शाम 5 बजे से 6 बजे तक जन सहयोग से जरूरतमंद लोगों को भोजन व्यवस्था की जा रही है। इस आशय का निर्णय वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर विष्णु मन्दिर में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में पूज्य गुरूजी, अरविन्द लाल दीवान, श्रीमति दीवान के आलावा सुरेश दुबे, सतेन्द्र सिंह सेंगर, भजन सिंह बैस, एस के एस चौहान, किशोर जैमिनी, कपिल दुबे आदि लोग उपस्थित थे।

No comments: