सांसद कुशवाह ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र में करीब दो करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, की चौपाल बैठक शिवपुरी-पोहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने बाले बैराढ़ तहसील क्षेत्र में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सांसद भारत सिंह कुशवाह गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पोहरी विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में विकसित भारत-जी राम जी को लेकर चौपाल बैठक कर ग्रामवासियों के संवाद कर उन्हें योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान सांसद भारत सिंह कुशवाह ने दो करोड़ से अधिक विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
इस दौरान सांसद कुशवाहा ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी केवल एक नाम नहीं, बल्कि गांवों के समग्र विकास और 125 दिन के रोजगार का पक्का संकल्प है। यह सिर्फ रोजगार योजना नहीं, बल्कि रोजगार और आजीविका मिशन के तौर पर गांव की अर्थव्यवस्था को और गति देने वाली योजना है। सांसद कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर हाथ को रोजगार मिले जिसको लेकर उन्होंने जी राम जी योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री की नीयत व नीति अच्छी है जो देश व प्रदेश में विकास कर रहे है। प्रधानमंत्री द्वारा ग्रामो के विकास को लेकर इस योजना में संसोधन कर दिया है और इस योजना में कई कार्य समावेशित कर दिया है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रो की दिशा व दशा में सुधार होगा।
चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत गोवर्धन, खैरारा बनबारीपुरा, गुरीछा, भिलौड़ी, धौरिया, जौराई एवं जरियाकला में करीब दो करोड़ से अधिक लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन एवं पंचायत भवन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में विधायक कैलाश कुशवाह, जिला पंचायत सदस्य गोविंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष बैराढ़ धीरज व्यास, जिला मंत्री प्रद्युमन वर्मा, वरिष्ठ नेता भरत दांतरे, मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी, पूर्व महामंत्री पृथ्वीराज जादौन, नरवर मंडल अध्यक्ष इमरत कुशवाह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, जिला उपाध्यक्ष शालिग्राम कुशवाह, डॉ सतीश भार्गव, जितेन्द्र सिंह तोमर, मुन्ना रावत, संजय तोमर, केशव सिंह फौजी सहित वरिष्ठगण, पदाधिकारीगण कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इन विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने दो करोड़ से अधिक विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें 6 समुदायिक भवन 25 लाख के मान से 150.00 लाख, 1 सामुदायिक भवन 15 लाख एवं 1 भीलोड़ी पंचायत भवन 37.5 लाख रूपए शामिल है।

No comments:
Post a Comment