थाना यातायात द्वारा एनसीसी कैम्प मे एनसीसी कैडेट्स को किया जागरुकशिवपुरी- थाना यातायात द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पोहरी बस स्टैण्ड शिवपुरी पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 125 आटो चालक एवं 80 बस चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।
पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर 01 जनवरी से 31 जनवरी 26 तक आयोजित राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के चलते पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे थाना यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान एनसीसी कैम्प 35वीं बटालियन खिन्नी नाका 150 एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों जैसे दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट वेल्ट लगाना आदि यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी एवं हिट एण्ड रन योजना में राज्य शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली सहायता राशि व भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पहल राह-वीर योजना में सडक दुर्घटना में पीडित को गोल्डन आवर अस्पताल पहुचाने वाले नागरिकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र, दी जाने वाली कानूनी सुरक्षा के संबंध मं जागरूक किया गया।
उक्त तारतम्य में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी के सहयोग से पोहरी बस स्टैण्ड शिवपुरी पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 125 आटो चालक एवं 80 बस चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया एवं सडक सुरक्षा जीवन रक्षा थीम के अंतर्गत यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया, जिससे सडक दुर्घटना में कमी लाई जा सके एवं सार्वजनिक परिवहन में सुधार लाया जा सके।


No comments:
Post a Comment