श्रीमंत माधवराव खेल परिसर में युवाओं के लिए बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के प्रमुखों का सहयोगशिवपुरी-लंबे समय तक शिवपुरी में बास्केटबॉल का खेल लगभग लुप्तप्राय हो गया था, लेकिन अब शहर के युवा खिलाडिय़ों को इस खेल के प्रति जागरूक करने और उन्हें उच्च स्तर पर प्रशिक्षित करने के लिए धर्मेंद्र शिवहरे ने पहल की है। धर्मेंद्र शिवहरे जो कि प्रमाणित कोच, फीबा 3&3 बास्केटबॉल और एमपीबीए प्रमाणित कोच हैं। पिछले 12 सालों से कोचिंग कर रहे शिवहरे ने जयपुर के जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल की नौकरी छोड़कर अपने शहर शिवपुरी लौटने का निर्णय लिया। उनका मानना है कि खेल केवल शारीरिक फिटनेस के लिए नहीं है, बल्कि यह बच्चों और युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करता है।
प्रशिक्षण शिविर और सहयोग
कुछ महीनों से श्रीमंत माधवराव खेल परिसर में शिवहरे बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर चला रहे हैं। इस पहल को सफल बनाने में कई प्रमुखों का सहयोग मिल रहा है। जिसमें जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के. खरे, अभय प्रताप सिंह, हरविंदर सिंह भाटिया, राजनीश ढींगरा, संजीव ढींगरा, उत्तम व्यास के साथ ही, बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव और मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव कुलविंदर सिंह गिल भी इस पहल को सक्रिय रूप से सहयोग दे रहे हैं। इनके मार्गदर्शन और संसाधनों की मदद से शिवपुरी के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो रहे हैं।
युवाओं के लिए अवसर
धर्मेंद्र शिवहरे का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और उन्हें उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है, उनके प्रयासों से शहर में खेल का माहौल फिर से जीवंत हो रहा है। शहर के खेल प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी खुशी की बात है। शिवहरे की पहल से यह साबित होता है कि सही दृष्टिकोण, समर्पण और स्थानीय सहयोग से किसी भी खेल को नए मुकाम तक पहुँचाया जा सकता है। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। फीबा 3&3 और एमपीबीए प्रमाणित कोच के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका शहर में बास्केटबॉल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का मिशन है।


No comments:
Post a Comment