शिवपुरी-गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शिवपुरी जिला मुख्यालय स्थित भव्य समारोह में देशभक्ति के साथ-साथ मानवता का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान समारोह का मुख्य आकर्षण राहवीर योजना के तहत किया गया सम्मान रहा।जांबाज सुहैल खान का सम्मान
सड़क दुर्घटना में घायल नागरिकों के लिए देवदूत बनकर आए मो. सुहैल खान को उनकी बहादुरी और त्वरित निर्णय क्षमता के लिए सम्मानित किया गया। सुहैल ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बिना समय गंवाए अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई थी। उनकी इस निस्वार्थ सेवा को देखते हुए, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष अजय राज सक्सेना की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने उन्हें इस गरिमामय मंच पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंच पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे और अधिकारियों ने कहा कि सुहैल खान जैसे युवा समाज के लिए प्रेरणा हैं, जो डर के बजाय जिम्मेदारी को चुनते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य नागरिकों और कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया।
क्या है राहवीर योजना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। इस चयन प्रक्रिया में पुलिस अधीक्षक द्वारा सत्यापन के बाद कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति पात्र व्यक्ति का चयन करती है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। इस चयन प्रक्रिया में पुलिस अधीक्षक द्वारा सत्यापन के बाद कलेक्टर की अध्यक्षता वाली समिति पात्र व्यक्ति का चयन करती है।

No comments:
Post a Comment