---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 28, 2026

चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में प्रारंभ हुई पैरामेडिकल लाईब्रेरी: अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस


शिवपुरी-
26 जनवरी 2026 को 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र को समर्पित गान, कवितापाठ, व्याख्यान एवं व्रत्य की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस ने चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में अध्ययनरत पैरामेडिकल छात्रों हेतु पैरामेडिकल लाईब्रेरी में पुस्तकें, कक्ष का निर्माण, रेफरेंस सेक्शन एवं फुली कंप्यूटराइजड करने के साथ ई-लाईब्रेरी की भी व्यवस्थाएं चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी को समर्पित की गई, जिससे छात्रों में अत्यधिक प्रसन्नता है।

विदित हो कि चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं का प्रवेश 6 वर्ष पहले हो चुका था और आज तक लाइब्रेरी की सुविधा नहीं थी जिसे अधिष्ठाता महोदय के सतत प्रयासों द्वारा सफल किया गया। गौरतलब है कि अभी तक प्रदेश में पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए लाइब्रेरी की सुविधा सिर्फ शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध हो सकी है, जिसमें लगभग 350 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। डॉ. ज्योति शुक्ला (प्रभारी अधिकारी लाईब्रेरी) ने बताया कि लाईब्रेरी में रेफरेंस सेक्शन, फुल कंप्यूटराइज एवं ई-लाईब्रेरी प्रारंभ होने से एमबीबीएस एवं पीजी छात्रों को अध्ययन एवं रिसर्च कार्य करने में अत्यधिक सुविधा होगी। उक्त कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि, डॉ. धीरेन्द्र त्रिपाठी (अध्यक्ष लाईब्रेरी समिति), डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. रितेश यादव, ग्रॅ. संदीप शर्मा, डॉ. शिखा जैन एवं अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments: