---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 28, 2026

अंतरराष्ट्रीय जानकी सेना का गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न, सम्मानित किए गए चार जानकी सैनिक


मां जानकी लाडला सम्मान से सम्मानित किए गए चार जानकी सैनिक

शिवपुरी। देश भर में 77 वे गणतंत्र दिवस की धूम रही। राष्ट्र के प्रति प्रेम को दर्शाने का यह सबसे ब?ा त्यौहार है। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लोगों ने शान से तिरंगा फहराया और सलामी देकर भारत माता के जयकारे लगाए। इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय जानकी सेना संगठन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह मां जानकी लव कुश पार्क में धूमधाम से मनाया गया। जहां पर पहली बार आईटीबीपी जवान उपस्थित रहे जिन्होंने अपने  राष्ट्र के प्रति समर्पित उद्बोधन से उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया। 

मुख्य रूप से महेंद्र सिंह फौजी जी और वन विभाग के निरीक्षक दुर्गाप्रसाद ग्वाल और उनकी टीम शामिल हुई। जिन्होंने पूर्ण प्रक्रिया के तहत ध्वज समारोह की तैयारी कराई एवं मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए संगठन के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक महामंडलेश्वर महाराज नीलमणि दास के कर कमलों द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया तो वही आइटीबीपी जवान,और वन विभाग निरीक्षकों संग जानकी सैनिकों ने तिरंगे को सलामी दी तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान गाया। 

इसी के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिनमें 13 सुंदरकांड विद्यालय के बच्चो ने प्रस्तुति दी इसी अवसर पर  प्रति वर्ष आयोजित होने वाले वार्षिक मां जानकी लाडला सम्मान समारोह में इस वर्ष संगठन की ओर से चार जानकी सैनिकों को सम्मान पत्र भेंट किए गए, चार जानकी सैनिकों में सुदामा अग्रवाल,नम्रता जाटव, संतोष अटारिया ,शिवम शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने संगठन की उपलब्धि और आगामी योजनाओं से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए संगठन के मुख्य संस्थापक त्रिलोक चंद अग्रवाल, प्रेम स्वीट्स परिवार से राजेश जैन राजू,पंडित केदारनाथ समाधियां,महाराज देव पाराशर,महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती अनुषा भटनागर सहित दो सैंकड़ों जानकी सैनिक और मातृ शक्ति उपस्थित रहे।

No comments: