---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 28, 2026

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय


यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, जिला इकाई नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

शिवपुरी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) शिवपुरी की जिला स्तरीय बैठक जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यूएफबीयू जिला कन्वीनर संजय वर्मा की देखरेख में संपन्न हुई।

बैठक में प्रस्तावित पदाधिकारियों के नाम सदन के समक्ष पढ़कर सुनाए गए तथा यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि किसी प्रतिनिधि को किसी भी नाम पर कोई आपत्ति हो तो वह दर्ज करा सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति न आने पर सदन की सर्वसम्मति से हेमंत उपाध्याय को यूएफबीयू शिवपुरी का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा द्वारा उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष सतीश महौर एवं  आनंद राजे, महिला प्रतिनिधि सुश्री सोनम गुप्ता एवं सुश्री रिचा अग्रवाल, तथा वित्त सचिव अभिषेक जैन का भी निर्वाचन किया गया। जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यह नई टीम बैंक कर्मियों के हितों तथा 5-दिवसीय बैंकिंग सहित सभी लंबित मांगों के लिए मजबूती से संघर्ष करेगी।

No comments: