ऑपरेशन वाइल्ड ट्रेप अंतर्गत बोलेरो वाहन एवं एक चिड़ीमार बंदूक सहित शिकारी को किया गिरफ्तारशिवपुरी- वन सीमा क्षेत्र कोलारस के द्वारा इन दिनों वन्य प्राणियों के अवैध शिकार की रोकथाम को लेकर विशेष ऑपरेशन वाईल्ड टै्रप अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में सामान्य वनमण्डल शिवपुरी के वन परिक्षेत्र कोलारस में आदर्श श्रीवास्तव वन संरक्षक वनवृत्त शिवपुरी के निर्देशन एवं सुधांशु यादव वनमण्डलाधिकारी सामान्य बनमण्डल के मार्गदर्शन में सचिन्द्र सिंह तौमर संलग्नाधिकारी सामान्य वनमण्डल शिवपुरी एवं गोपाल सिंह जाटव वन परिक्षेत्राधिकारी कोलारस के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई और इस ऑपरेशन के तहत एक बोलेरो वाहन सहित चिड़ीमार बंदूक व शिकार को गिरफ्तार किया गया।
बताना होगा कि इन दिनों मध्यप्रदेश के बन विभाग के अन्तर्गत इन्य प्राणियों के अवैध शिकार को रोकने के लिए ऑपरेशन वाईल्ड ट्रैप चलाया जा रहा है। ऑपरेशन वाईल्ड ट्रैप के अन्तर्गत सामान्य वनमण्डल शिवपुरी के वन परिक्षेत्र कोलारस में आदर्श श्रीवास्तव वन संरक्षक वनवृत्त शिवपुरी के निर्देशन एवं सुधांशु यादव वनमण्डलाधिकारी सामान्य बनमण्डल के मार्गदर्शन में सचिन्द्र सिंह तौमर संलग्नाधिकारी सामान्य वनमण्डल शिवपुरी एवं गोपाल सिंह जाटव वन परिक्षेत्राधिकारी कोलारस के द्वारा अपने अधीनस्थ वन अमले के साथ वन्य प्राणी संरक्षण हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए गत दिवस रविवार को वन परिक्षेत्र कोलारस की बीट गौरा के कक्ष पीएफ 1223 में लगभग सायं 05:30 पर एक सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 33-सी-6031 को जंगल में पीछा कर, घेराबंदी करके जप्त किया। जप्त बोलेरो वाहन को सर्च करने पर उसमें एक एयरगन (चिडीमार बंदूक) सहित डब्ल्यूपीए 1972 की अनुसूचि-11 में वर्णित 01 हरियाली पक्षी एवं 02 चितरा कबूतर कुल 03 मृत पक्षी पाए गए। बोलेरो को 03 मृत पक्षी एवं 01 एयरगन के साथ जप्त कर आरोपी जोगिन्दर सिंह को गिरफ्तार किया गया एवं वन्य प्राणी सरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 48 ्र, 50, 51 तथा भारतीय अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) ज, 41, 41 एवं 52 के तहत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

No comments:
Post a Comment