हिन्दू वादी संगठनों एवं क्षत्रिय समाज द्वारा लगातर कई वर्षों से महाराणा की प्रतिमा की स्थापना की कर रहा है मांगशिवपुरी। हिन्दू धर्म एवं संस्कृति की रक्षा हेतु जीवन भर घास की रोटियां खाकर संघर्ष शील रहे महाराणा प्रताप की प्रतिमा हेतु नरवर में कोई जगह नहीं मिल रही है। नरवर नगर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने हेतु वर्षो पूर्व नगर परिषद में इस आशय का प्रस्ताव पास किया गया था फिर भी इस पर आज तक कोई कार्यबाही नहीं की गयी।
प्रतिमा की स्थापना का विषय जातिवादी राजनीति के बीच उलझ कर रह गया है। क्षत्रिय समाज द्वारा लगातर कई वर्षों से महाराणा की प्रतिमा की स्थापना हेतू भूमि की मांग करता चला आ रहा है ताकि वह स्वयं महाराणा की प्रतिमा स्थापित कर सके। परन्तु प्रशासन द्वारा उनकी इस मांग पर कोई कार्यबाही नहीं की है। हालांकि नरवर में एक चौक का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम से किया गया है लेकिन महाराणा प्रताप की प्रतिमा नहीं लगाई गयी है। यह सब नगर परिषद की दोहरी नीति एवं हिन्दू सम्राट महाराणा प्रताप के प्रति उपेक्षित मानसिकता का परिचायक है। जबकि महाराणा प्रताप चौक के पास शासकीय भूमि भी उपलब्ध है। क्षत्रिय समाज द्वारा उक्त जगह की साफ सफाई कर उस जगह को अतिक्रमण से बचाने एक बोर्ड लगाकर तार फेंसिंग का कार्य किया तो प्रशासन द्वारा उसे भी हटा दिया गया। ऐसी जानकारी मिली है कि प्रशासन एवं नगर परिषद की प्रताप चौक के आस -पास उपलब्ध शासकीय भूमि को भूमाफियाओ को कब्जा कराने की योजना है। सकल हिन्दू समाज नरवर में शीघ्र महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करता है अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

No comments:
Post a Comment