---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 19, 2026

महिलाओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बरैया पर बरसे विधायक प्रीतम लोधी


पत्रकार वार्ता में की मांग बरैया को निष्कासित कर दंडित किया जावे

शिवपुरी/पिछोर- गत दिवस भांडेर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी महिलाओं पर अभद्र विवादित टिप्पणी को लेकर पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा सोमवार को स्थानीय रेस्ट हाउस पर पत्रकार वार्ता की गई। इस दौरान विधायक ने बरैया को आडे हाथों लिया। गौरतलब है कि अभी हाल ही में कांग्रेस विधायक बरैया द्वारा महिलाओं के विरोध में अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने रोष व्यक्त करते हुए बरैया पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अपमानजनक  टिप्पणी करने वालों को तुरंत विधानसभा से निष्कासित करते हुए इन पर दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। ऐसे लोगों को पद पर रहना शर्मनाक है।
       विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने लाडली बहनों का अपमान समूची नारी शक्ति का अपमान बताया और कहा कि समूचे प्रदेश में इस अपमान का बदला बरैया से लिया जाएगा। समूचे प्रदेश में नारी शक्ति द्वारा एवं हमारी लाडली बहनों द्वारा कांग्रेस विधायक बरैया के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग करते हुए उन्हें पद से निष्कासित कराया जाएगा एवं उनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि हमारी भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए सशक्त बनाने हेतु कई तरह की योजनाओं चलाई जा रही हैं एवं देश में महिलाओं को सर्वोच्च स्थान देने के लिए तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे है। पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने पूर्व पिछोर विधायक केपी सिंह को भी जमकर कोसा।

No comments: