---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, January 19, 2026

शिवपुरी के पुलकित सिंघल ने बढ़ाया शहर का मान, बने बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लॉ ऑफिसर


श्पिावपुरी-
शहर के लिए यह गर्व का विषय है कि शहर के होनहार युवा पुलकित सिंघल ने देश के प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लॉ ऑफिसर पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

पुलकित सिंघल, शिवपुरी के प्रसिद्ध सिंघल पान भंडार परिवार के सुपुत्र हैं, उन्होंने उड़ीसा लॉ कॉलेज से विधि की डिग्री प्राप्त करने के बाद निरंतर मेहनत और लगन के साथ इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल किया। बैंक ऑफ महाराष्ट्र केंद्र सरकार के प्रमुख बैंकों में से एक है, जहाँ लॉ ऑफिसर की भूमिका अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण मानी जाती है। इस पद पर चयन पुलकित की कानूनी समझ, परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है। उनकी इस सफलता से शिवपुरी सहित समूचे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। नगरवासी और शुभचिंतक उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त कर रहे हैं।

No comments: