भारतीय प्राचीन चिकित्सीय परम्पराओं पर हमें गर्व होना चाहिए: राज्यमंत्री शिवाजी पटेल
मेडीकल कॉलेज में आरोग्य भारती के द्वारा आरोग्य मंथन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी। स्वस्थ रहने के लिए बड़े बड़े उपक्रम की आवश्यकता नहीं हैं,स्वस्थ रहने के लिए मनोबल मजबूत होना चाहिए यह भी स्वस्थ रहने के लिए एक पहलू हैं। विज्ञान और तकनीक के युग में व्यक्ति की सुख सुविधाएं बढना और उनका उपयोग होना एक सिमित समय तक ठीक है,परंतु अति उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
हमारी प्रकृति आधारित दिनचर्या होनी चाहिए,अगर हम उसका पालन नियमित रूप से करते हैं तो ये हमें आरोग्य बनाने में बहुत सहायक होती हैं। ये वक्तव्य आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक कुमार वार्ष्णेय ने आरोग्य भारती जिला शिवपुरी के द्वारा बुधवार को श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में आरोग्य मंथन पर एक विशेष कार्यक्रम में कहे। उन्होंने कहा कि हमें मौसम ऋतु अनुसार स्थान के हिसाब स्थानीय खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए। बताया कि आरोग्य भारती समूचे देश में लोक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं इसके 901 जिलों में कार्यकर्ता हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं।
सर्वप्रथम मुख्य वक्ता आरोग्य भारती के संगठन मंत्री अशोक कुमार वार्ष्णेय,मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल,विशिष्ट अतिथि आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी,प्रांत संगठन मंत्री मुकेश दीक्षित, प्रांत सह सचिव जेपी शर्मा,मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ डी परमहंस,विभाग संरक्षक आलोक एम इंदौरिया,जिला संरक्षक डॉ पीके करें, जिला अध्यक्ष डॉ गिरीश दुबे, सहित नगर अध्यक्ष रवि गोयल द्वारा भगवान धन्वंतरि और भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण व प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अतिथियों का परिचय आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ आशुतोष चौरषि ने दिया।
इसी अवसर पर कॉलेज के छात्र शिवम शर्मा द्वारा मंच से भगवान धन्वंतरि के मंत्र का वाचन किया गया।
कार्यक्रम में आरोग्य भारती के विभाग संरक्षक आलोक एम इंदौरिया द्वारा स्वागत भाषण दिया गया उन्होंने कहा कि हमें लगभग 1-2 वर्ष हुए हैं और आरोग्य भारती ने तथागत फाउंडेशन के साथ मिलकर तीन बड़े शिविरों का आयोजन किया हैं जिसमें विगत कुछ दिनों शिवपुरी से दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र खतौरा में वृहद निःशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर, शहर के गायत्री पार्क में ह्रदय रोग, ब्रेन व नसों से संबंधित रोग और सर्जरी से संबंधित शिविर भी लगाया इसके अतिरिक्त 18 बटालियन में जवानों के निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न हुआ। इसके अलावा गत दिनों हीं एक विशाल रक्तदान शिविर लगाया जिसमें 20 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ।
श्री इंदौरिया ने बताया कि हम लगातार स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने कार्य अनवरत रूप जारी रखें हुए हैं अब आरोग्य भारती नशे के विरूद्ध भी जागरूकता अभियान चलाएगी। श्री इंदौरिया ने मंत्री जी से आग्रह किया कि वे आरोग्य भारती को स्थान उपलब्ध कराएं तों वह एक ओपीडी का भी संचालन कर सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी आरोग्य भारती का एक कार्यकर्ता हूं। कहा भारतीय प्राचीन चिकित्सीय परम्पराओं पर हमें गर्व होना चाहिए उन्होंने उस कालखंड में हमें एक उन्नत आयुर्वेद उपचार चिकित्सा पद्धति सौंपी जो आज भी हमारे लिए बहुत ही कारगर साबित हो रही हैं। जन स्वास्थ्य के प्रति मेरा भी दायित्व है की कैसे हम और हमारा परिवार आरोग्य बने और वर्तमान में हो रही अनेक बीमारियों से कैसे बचाव करें। उन्होंने कहा कि हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री जी की सोच और भाजपा सरकार के 11 वर्ष में 821 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं पहले हमारा लक्ष्य हर एक लोकसभा में मेडिकल कॉलेज शुरू करने का था अब हम प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज संचालित करने हेतु अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।
आरोग्य भारती के प्रांताध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आरोग्य भारती की स्थापना 2002 में हुई आज वह पूरे देश में कार्य कर रही हैं स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना जब तक सार्थक नहीं होगी जब तक स्वस्थ व्यक्ति,स्वस्थ परिवार तथा स्वस्थ समाज नहीं होगा उन्होंने कहा कि हम भौतिकता में जीवन यापन कर रहे हैं अपने शरीर को निरोगी कैसे करेंगे। ये बेहद चिंता का विषय है कि 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं में ह्रदय रोग जैसी बीमारी हों रहीं हैं क्योंकि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक तथा सजग और प्रतिबद्ध नहीं है।
डॉ शर्मा ने अंत में कहा कि आरोग्य भारती ये एक स्व प्रेरित संस्था हैं आरोग्य मित्र के लिए कार्य करता है।
कार्यक्रम का सफल,ओजस्वी ध्वनि से मंत्रमुग्ध संचालन कर रही श्रीमती डॉ जयोति शुक्ला और आत्मिक आभार प्रकट डॉ शिल्पा अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ धर्मदास परमहंस ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें भ्रामक जानकारियों से दूर होना चाहिए है स्वास्थ्य के प्रति कोई भी लापारवाही न बरतें।
इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला महामंत्री लवलेश जैन चीनू,आरोग्य भारती के विभाग समन्वयक राहुल गंगवाल,जिला सचिव डॉ आशुतोष चौरषि,स्वेता गंगवाल,श्रीमती प्रियंका राजपूत, श्रीमती ज्योति गोयल,पदाधिकारी राजेन्द्र राठौर,पंकज जैन,डॉ पंकज शर्मा,संतोष शिवहरे, हरवीर सिंह चौहान, ह्रदेश गोयल, संजय जैन,आकाश गुप्ता, पियूष राठौर,नीरज कुमार छोटू,डॉ निति अग्रवाल, डॉ मेघा प्रभाकर, डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ देवेश व्यास, डॉ राजेन्द्र सिंह पवैया सहित अनेक आरोग्य भारती के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


No comments:
Post a Comment