---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 20, 2018

तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा से सफ ल होगा स्किल इंडिय़ा मिशन: डॉ शबाना खान

रेडियेन्ट आई.टी.आई. में हुआ विश्वकर्मा जयंति का भव्य आयोजन 


शिवपुरी-स्किल इंडिया मिशन को सफल बनाने के लिए तकनीकि एवं व्यावसायिक शिक्षा को सर्वसुलभ बनाना होगा। उक्त उद्गार रेडियेन्ट आई.टी.आई. की प्राचार्य खुशी खान ने संस्था में आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में व्यक्त किये। डॉ खान ने आगे कहा कि आई.टी.आई. व कौशल विकास केंद्रों से प्रशिक्षित छात्रों को ऑन जॉब प्रशिक्षण की व्यवस्था हेतु तंत्र मजबूत किया जाना चाहिए। संस्था के अखलाक खान ने कहा कि कुशल कारीगार ही सबल व सक्षम भारत की कल्पना को साकार कर सकते हैं। इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। रेडियेन्ट के संचालक शाहिद खान ने कहा कि विश्वकर्मा जी के विभिन्न अस्त्र शस्त्र के डिजाइन संस्कृति का हिस्सा हैं। विश्वकर्मा जी बेहतरीन आर्किटेक्ट थे उनके कृतित्व से सभी को प्रेरणा मिलती है। आरम्भ में पंडित आशीष भार्गव, कृष्णमुरारी शर्मा एवं बलराम शर्मा ने विधि विधान से विशवकर्मा की पूजा-अर्चना कर मशीनों की पूजा कराई तत्पश्चात् भक्ति संगीत का आयोजन किया गया। संचालन अभिषेक शर्मा व सादिका खान द्वारा व आभार संस्था संचालक शाहिद खान ने व्यक्त किया। 


रेडियेन्ट ग्रुप में हुआ ओरिऐन्टेशन प्रोग्राम


व्यवस्थित तरीके से ज्ञान हासिल करने के उद्देश्य से रेडियेन्ट ग्रुप अन्र्तगत संचालित रेडियेन्ट आई.टी.आइर्, न्यू रेडियेन्ट आई.टी.आइ, रेडियेन्ट कॉलेज रेडियेन्ट इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन ककरवाया, सीआरपीएफ रोड़ स्थित कैम्पस में किया गया। इस आयोजन की भूमिका स्पष्ट करते हुए अखलाक खान ने ग्रुप की सभी संस्थाओं का परिचय दिया। संचालक डॉ. खुशी खान ने शैक्षणिक कार्यविधि का प्रस्तुतिकरण किया तथा संचालक शाहिद खान ने सभी स्टाफ मेम्बर का परिचय कराया तथा प्रत्येक के द्वारा किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया ताकि छात्र सहीे व्यक्ति से सम्पर्क कर अपनी समस्या कठिनाईयों का समाधान करा सके।

No comments:

Post a Comment