शिवपुरी- दो दिवसीय विशाल ग्रामीण महोत्सव का आयोजन कार कंपनी मारूति सुजूकी द्वारा स्थानीय स्टार गोल्ड मैरिज हाउस में किया जा रहा है। प्रात: 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार की कार की एसेसीरिज व अन्य कार की सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। जिसमें 21-22 सितम्बर को महिलाओं के लिए दोप.3 से 5 बजे तक मेंहदी प्रतियोगिता, बच्चों के लिए सायं 4 से 5 बजे तक ड्रांईंग प्रतियोगिता, सभी वर्ग के लिए ग्रेंड तम्बोला सायं 5 से 7 बजे तक एवं डांस प्रतियोगिता सभी वर्ग के लिए सायं 7 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें शामिल प्रतिभागी का कार्यक्रम स्थल पर ही पंजीयन किया जाएगा और उसकी प्रतिभा को निखारकर विजयी प्रतिभागी को पुरूस्कृत भी किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण महोत्सव में कई प्रकार के अन्य आकर्षक उपहार भी भेंट किए जाऐंगें, मारूति कार खरीदने पर सोने का सिक्का, मारूति कार बुक करने पर 5100 रूपये तक का मारूति जेन्युअन एसेसरीज फ्री, 73,100 रूपये तक की सुपर सेंविंग्स, 35,100 रूपये तक का एक्सचेंज बोनस व अन्य आकर्षक पुरूस्कार व उपहार भी इस दो दिवसीय महोत्सव के दौरान उपभोक्ताओं को दिए जाऐंगें। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शहर के गणमान्य नारिकों से इस कार्निवाल महोत्सव में भाग लेने की अपील आयोजक संस्था मारूति सुजुकी कंपनी द्वारा की गई है।
No comments:
Post a Comment