---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 20, 2018

त्रिदिवसीय ओशो ध्यान साधना शिविर का शुभारंभ 

शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगें शिविर संचालक शशिकांत सदैव व कवि गोष्ठी भी होगी 


शिवपुरी। ओशो परिवार द्धारा प्रति बर्ष की भाँति इस बर्ष भी 24वाँ त्रिदिवसीय ओशो ध्यान साधना शिविर जो कि 'जोरवा दी बुद्धाÓ पर केन्द्रित है आज 21  से 23सितंबर तक स्थानीय ग्वालियर वायपास पर स्थित सेलिब्रेशन गार्डन मे आयोजित किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ विगत दिवस 20 सितंबर को संध्या 6 बजे ओशो के करकमलों द्धारा संन्यास प्राप्त शिवपुरी के स्बामी कृष्ण तीर्थ (जुगल किशोर चोबे)के सानिध्य मे दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्बामी प्रेम कृष्ण (राजेन्द्र जेन), स्बामी चेतन उन्मेष(गोपी कृष्ण)समस्त ओशो प्रेमीओ का स्बागत किया, उज्जैन के प्रख्यात स्बामी अन्तर क्रान्ति के सान्निध्य मे संध्या सत्संग आरंभ हुआ और ओशो प्रेमी नृत्य ध्यान मे लीन हुये, ओशो के अभोभाव मे डूवे प्रवचन सुने। रात्रि 9बजे तक आनंद उत्सव मना। शिविर का संचालन स्बामी शशीकांत सदैव के मार्गदर्शन में आज 21 सितंबर को प्रात:6बजे से ध्यान साधना प्रारंभ होगी, जो कि रात्रि 8.30 बजे तक लगातार संचालित रहेगी। इसी के मध्य मे दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता होगी एवं रात्रि 8.30बजे कवि गोष्ठी.मुशायरा होगा, 22 सितंबर को भी प्रात: 6बजे से अनेक गहरे ध्यान प्रयोग होगे। ओशो परिवार के स्बामी प्रेम प्रकाश(प्रकाश सिलोरिया), स्बामी निखिल आनंद(गोपाल जी स्बर संगम), स्बामी ध्यान निद्रोष(रवींद्र गोयल), स्बामी चिदानंद(सुधीर सिघल), स्बामी कृष्ण आनंद(भूपेन्द्र विकल), स्बामी आनंद ज्ञान(नीरज गर्ग), स्बामी हरिओम अग्रवाल, स्बामी बृजेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजू यादव इत्यादि ओशो प्रेमीओ ने संयुक्त रूप से बताया कि उपरोक्त शिविर मे सम्पूर्ण म.प्र.के ओशो प्रेमी के अलावा उ.प्र., राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल, उतराखंड के भी ओशो संयासी, माँ, प्रेमी हिस्सेदारी निभायेगे। 


No comments:

Post a Comment