शिवपुरी-नगर के धार्मिक आयोजनों की श्रंखला में धार्मिक संगठन जानकी सेना के तत्वाधांन में प्रत्येक शनिवार को पुर्व निर्धारित समय अनुसार श्री राम चरित मानस सुंदरकांड संगीतमय पाठ का आयोजन नगर अथवा नगर के आस पास निर्धारित स्थल पर सम्पन्न होता चला आ रहा है। इस सम्बंध में जान्कारी देते हुये जानकी सेना के अधयक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया की आज से लगभग तीन बर्ष पूर्व महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज के सानिध्य में जानकी सेना संगठन मात्र सात सदस्यों के साथ गठित हुआ था जिसकी संख्या बड्कर 1300 के करीब आ पहुंची है। धार्मिक भावनाओं के अनुरूप जानकी सेना संगठन मे बड चड कर भागीदारी हो रही है। संगठन का 249बां सुंदरकांड पाठ का आयोजन गणेश कालोनी निवासरत बार्ड पार्षद अरुण पण्डित के निवास पर सम्पन्न हुआ वहीं 250बां पाठ राजकुमार राठौर के यहां इन्द्रा कालोनी में होने की औपचारिक घोषणा की गई।
स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न जानकी सेना एवं गोकुलधाम मार्ट के संयुक्त तत्वाधांन में प्रत्येक रविवार को प्रात: 10से 12बजे तक मेडिकल कालेज शिवपूरी के योग्य अनुभवी चिकित्सकों के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाने का निर्णय लिया गया जिस क्रम में 26 मई रविवार को प्रात: 10से 12बजे तक स्वस्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। नाक कांन गले की सर्जन विशेषज्ञ,एमबीबीएस, एम.एस.,इ.एन.टी.डॉक्टर मेघा प्रभाकर की उपस्थिति में कई लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न जानकी सेना एवं गोकुलधाम मार्ट के संयुक्त तत्वाधांन में प्रत्येक रविवार को प्रात: 10से 12बजे तक मेडिकल कालेज शिवपूरी के योग्य अनुभवी चिकित्सकों के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाने का निर्णय लिया गया जिस क्रम में 26 मई रविवार को प्रात: 10से 12बजे तक स्वस्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। नाक कांन गले की सर्जन विशेषज्ञ,एमबीबीएस, एम.एस.,इ.एन.टी.डॉक्टर मेघा प्रभाकर की उपस्थिति में कई लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

No comments:
Post a Comment