---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, June 25, 2019

अल्तमास मून लाईट को पराजित कर आदि स्टार इलेवन ने जीता एसपीएल टी-20 का खिताब

-आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल टी-20-
दिवंगत क्रिकेट खिलाडिय़ों की स्मृति में बांटे उत्कृष्ट पुरूस्कार
शिवपुरी- क्रिकेट को बढ़ावा देकर प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रतिवर्ष वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां द्वारा उनकी छोटे खां क्रिकेट अकादमी के बैनर तले आईपीएल की तर्ज पर एसपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान में किया गया। यहां प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य फायनल मुकाबला अल्तमास मून लाईट व आदि स्टार इलेवन के बीच खेला गया जिसमें समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षित निरीक्षक (आर.आई.)भारत सिंह यादव रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय खेल अधिकारी एम.के.धौलपुरी ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में प्रतियोगिता के सहयोगी व संरक्षकगण तरूण अग्रवाल, जिला क्रिकेट एसो.अध्यक्ष संजय सांखला, डॉ.संदीप शर्मा, हाजी शरीफ खान, गिरीश मिश्रा मामा, रोटरी क्लब सचिव अमित जैन टिंकल, अजय सांखला, गोपाल गोयल आदि मौजूद रहे जिन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन व खेल प्रशिक्षणत प्राप्त करने वाले क्रिकेट प्रतिभागियों का मनोबलब बढ़ाया और खेल में अनुशासन व समन्वय की भावना को अपनाए जाने पर बल दिया। इस दौरान दिवंगत क्रिकेट खिलाडिय़ों स्व. बृजेन्द्र सिंह बम्बईया, स्व.पवन कुशवाह, स्व.भगवत शर्मा की स्मृति में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को विशेष पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का संचालन व संरक्षण स्वयं आयोजक वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां द्वारा किया गया। 
रोमांचपूर्ण मुकाबले में आदि स्टार इलेवन ने जीता फायनल मुकाबलाएसपीएल टी-20 का फायनल मुकाबला अल्तमास मून लाईट व आदि स्टार इलेवन के बीच खेला गया। यह मैच रोमांच से भरा हुआ था जहां पहले खेलते हुए आदि स्टार ने 8 विकेट पर 95 रन बनाकर प्रतिद्वंदी टीम को 96 रनों का विजयी लक्ष्य दिया। जिस पर जबाब देने उतरी मूनलाईट की ओर से खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अंत में इस रोमांचकपूर्ण मुकाबले में 5 रनों से विजयी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी और पराजित हो गई। यहां एसपीएल टी-20 का खिताब आदि स्टार इलेवन को मिला जिसे आमंत्रित अतिथियों द्वारा ट्राफी एवं खिलाडिय़ों को अन्य पुरूस्कार भेंट कर पुरूस्कृत किया गया। रोमांच के इस खेल में खिलाडिय़ों और दर्शकों सहित अतिथियों ने खूब आनंद लिया और खिलाडिय़ों को समय-समय पर उत्साहवर्धन भी किया। 
दिवंगत क्रिकेट खिलाडिय़ों की स्मृति में इन्हें मिला उत्कृष्ट पुरूस्कारपोलोग्राउण्ड मैदान में वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां द्वारा दिवंगत क्रिकेट खिलाडिय़ों की स्मृति में इस बार एसपीएल टी-20 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दिवंगत खिलाडिय़ों स्व.बृजेन्द्र बम्बईया, स्व.पवन कुशवाह व स्व.भगवत शर्मा की स्मृति में पूरे टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट पुरूस्कार इन दिवंगत खिलाडिय़ों की स्मृति में वितरित किए गए। यह उत्कृष्ट पुरूस्कार पाने वालों में अर्णव यादव, अर्णव शर्मा, हर्षित झा, युवराज रघुवंशी, अल्तमस खान, लक्की शर्मा, गगन सिंह, आदि जैन, प्रदेश खत्री व बाबू चानना शामिल है। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार में पूरे टूर्नामेंट के खिलाडिय़ों में रोहन कुशवाह, आयुष, कुणाल रावत, कपिल दुआ, शोएब खान, ध्रुव दुआ, शिवम, गौतम, यशवर्धन दीवान, संस्कार शर्मा, शान खान, फरान अली, दक्ष शर्मा, हर्षित रावत व प्रिंस जाटव रहे जबकि मैन ऑफ द सीरिज का पुरूस्कार जूनियर वर्ग में यशोवर्धन दीवान एवं सीनियर वर्ग में शोऐब खान को प्रदान किया गया। 

No comments: