शिवपुरी- अवैध शराब को रोकने के लिए जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डे के निर्देशन में आबकारी अधिकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर अनिरूद्ध खानविलकर द्वारा गत दिवस गश्त के दौरान एक अवैध शराब विक्रेता को पकड़ा गया और जब उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 36 हजार रूपये कीमत की अवैध शराब बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए प्रकरण विवेचना में लिया गया।
बताना होगा कि अवैध शराब को लेकर जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डे के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा के धारण परिवहन विक्रय संग्रहण की प्रभावी रोकथाम किये जाने हेतु आबकारी विभाग का बल आए दिन अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को आबकारी अधिकारी अनिरूद्ध खानबिलकर अपने आबकारी अमले के साथ गश्त कर रहे थे इसी बीच गश्ती के दौरान काली पहाड़ी, बसई रोड पिछोर क्षेत्र में अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर द्वारा अवैध शराब को लेकर आरोपी प्राण सिंह लोधी पुत्र दसरथ लोधी को समक्ष गवाहन के पकड़ा और जब उसती तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 10 पेटी देसी मदिरा कुल 90 लीटर बरामद कर म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्ती का अनुमानित मूल्य 36000 है। उपरोक्त कार्यवाही में अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक यदुवीर सिंह जादौन, आबकारी मुख्य आरक्षक भूपसिंह धाकड़ आबकारी आरक्षक का सराहनीय सहयोग रहा।
बताना होगा कि अवैध शराब को लेकर जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डे के मार्गदर्शन में अवैध रूप से मदिरा के धारण परिवहन विक्रय संग्रहण की प्रभावी रोकथाम किये जाने हेतु आबकारी विभाग का बल आए दिन अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को आबकारी अधिकारी अनिरूद्ध खानबिलकर अपने आबकारी अमले के साथ गश्त कर रहे थे इसी बीच गश्ती के दौरान काली पहाड़ी, बसई रोड पिछोर क्षेत्र में अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर द्वारा अवैध शराब को लेकर आरोपी प्राण सिंह लोधी पुत्र दसरथ लोधी को समक्ष गवाहन के पकड़ा और जब उसती तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 10 पेटी देसी मदिरा कुल 90 लीटर बरामद कर म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्ती का अनुमानित मूल्य 36000 है। उपरोक्त कार्यवाही में अनिरूद्ध खानवलकर आबकारी उप निरीक्षक यदुवीर सिंह जादौन, आबकारी मुख्य आरक्षक भूपसिंह धाकड़ आबकारी आरक्षक का सराहनीय सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment