---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, June 25, 2019

यातायात व्यवस्था करने टे्रफिक सूबेदार ने स्थान किए चिह्नित, करेंगें कार्यवाही

शिवपुरी- शहर में अव्यवस्थित यातायात को पटरी पर लाने की कवायद यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव द्वारा की जा रही है। जहां मंगलवार को सूबेदार रणवीर सिंह यादव नगर पालिका सीएमओ के के पटेरिया एवं आरआई पूरन परिहार को लेकर शहर के विभिन्न मार्गों की ओर निकले और यातायात बहाली को लेकर मार्गों को चिह्नित किया। इसके साथ ही रोड़ पर पसरे अतिक्रमण को भी इंगित करते हुए इस ओर उचित कार्यवाही करने का भरोसा भी अतिक्रामकों को दिया ताकि वह सचेत हो जाए और अतिक्रमण को स्वयं दूर कर लें अन्यथा वह कार्यवाही के लिए तैयार रहे। आज संयुक्त रूप से नगर में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर जो पहल यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने की इस दौरान नगर पालिका द्वारा भी शहर के कोर्ट रोड, अस्पताल के सामने, माधव चौक पर पार्किंग व्यवस्थाऐं, हॉकर जॉन एवं अतिक्रमण को हटाने के लिए जगह चिन्हित की गई । इन चिह्नित स्थानों पर यातायात व्यवस्था को बहाल ेकरने के लिए मौके पर मिले अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही भी की जाएगी और इसके लिए उन दुकानदारों को भी सचेत किया गया है यातायात मार्ग में अवरोध बने हुए है। संभव है यातायात पुलिस की यह पहल रंग ला रही है क्योंकि लगातार तीन दिनों से यातायात प्रभारी अपनी सजग कार्यप्रणाली के चलते एसपी राजेश चंदेल के निर्देशन में यातायात में अवरोध बनने वालों को नोटिस जारी कर रहे है और इनके चालान माननीय न्यायालय में पेश किए जा रहे है जिसमें अभी हाथ ठेलों पर कार्यवाही की गई वहीं अब स्थाई अतिक्रमण को लेकर भी स्थान चिह्नित करने के बाद आगामी समय में कार्यवाही की जाना तय है। 

No comments: