---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 30, 2019

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा जल संरक्षण को भी जनआंदोलन बनायें

भाजपा के सभी मंडलों के साथ नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने शगुन वाटिका में सुनी मन की बात 
शिवपुरी। भाजपा के सभी मंडलों के साथ नगर मंडल में भी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखते हुए मन की बात कार्यक्रम को स्थानीय शगुन वाटिका में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जन ने सुना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए जल संरक्षण के बारे में बताया कि 22 जून को देश ही हर पंचायत में जल संरक्षण के लिए श्रमदान हुआ एवं देश के नागरिक जल संचय को लेकर जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने जल संरक्षण पर तीन अनुरोध किए पहला की जैसे स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया वैसे ही जल संरक्षण को भी जनआंदोलन के रूप में जागरूकता फैलाना चाहिए। पानी पारस का रूप है पानी के स्पर्श से नवजीवन आता हैं। दूसरा अनुरोध कई पारंपरिक एवं पुरातन काल से पानी को सहेजने के अनेक माध्यम हुआ करते थे। उनको पुर्नजीवित करने का अनुरोध किया एवं तीसरा अनुरोध कर कहा कि जल संरक्षण मैं योगदान देने वाले संगठनए व्यक्तियों की जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें। एवं उनका सम्मान करें। उन्होंने मुशी प्रेमचंद की कहानियों को प्रेरणा दायक बताया, नशा, ईदगाह जैसी कहानियों का उदाहरण देकर कहा कि प्रेमचंद की कहानियां आज भी प्रासंगिक है। मैं अनुरोध करता हूं कि लोग माला से स्वागत की जगह पुस्तकों को भेंट करें। उन्होंने भारत में लोकतंत्र के पर्व पर 61 प्रतिशत मतदान करने वाले सभी भारत वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इसके साथ विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए एवं कहा कि मैं आपके सुझावों की प्रतिक्षा करता रहूंगा। मन की बात कार्यक्रम सिर्फ  एक माध्यम हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजू बाथम, अशोक खण्डेलवाल, धैर्यवर्धन शर्मा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भानू दुबे, हेमंत ओझा, राकेश राठौर, अरूण पंडित, मदन शेजवार, अशोक शिवहरे, विपुल जैमिनी, संजय राठौर, राजकुमार शर्मा, शिवम दुबे, विजय खन्ना सहित अन्य सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।    

No comments: