---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 30, 2019

पति की स्मृति में पचास वृक्ष रोप कर मिसाल बनी जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय

आओ लगाएं एक वृक्ष अपनों के नाम, मुहिम में की शानदार योगदान 
2 जुलाई के आयोजन को लेकर तमाम प्रशासन, संस्थाएं और गणमान्य लोग सामने आए


शिवपुरी- अपने पति के असामयिक विछोह के बाद उनकी स्मृति को पर्यावरण के साथ अक्षुण्य बनाने के उद्देश्य से शिवपुरी की जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय यहां एक साथ पचास वृक्षों के रोपण का संकल्प लेकर अनूठी पहल का हिस्सा बनीं हैं। उन्होंने अपने स्वजनों के साथ अपने स्वर्गवासी पति असिस्टेण्ट कमाण्डेंट विपुल पाण्डेय की स्मृति में पीपलए आम,बरगद, नीम सहित अन्य छायादार और फ लदायी पौधों का रोपण शुरु किया। आज उन्होंने अपने परिवारी जनों के साथ साथ तमाम रिश्तेदारों को भी इस शानदार शुरुआत का सांझीदार बनायाए इस परिवार ने एक एक रोपी गई पौध को सुविकसित वृक्ष बनाने का संकल्प लेने के साथ ही पहले ही दिन से पौध की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड लगाया वहीं उसकी देखरेख और खाद पानी आदि के भी प्रबंध किए। यह परिवार आने वाली 2 जुलाई को शिवपुरी में फिजिकल क्षेत्र के गायत्री मंदिर क्षेत्र से लेकर मुक्तिधाम तक के मार्ग में आओ लगाऐं एक वृक्ष अपनों के नाम की शानदार पहल का हिस्सा बना है और 2 जुलाई तक ये पूरे पचास पौधएवृक्ष यहां रोपेगा। श्रीमती वंदना पाण्डेय का कहना है कि किसी की यादों को जीवंत बनाए रखने और प्रकृति का कर्ज चुकता करने का इससे बेहतर तरीका उन्हें नहीं समझ आया और इसीलिए उन्होंने अपने तमाम रिश्तेदारों के साथ स्व विपुल पाण्डेय की स्मृति मेेें ये पौध रोपण का प्रयास किया है। उनका मानना है कि पौध की देखभाल बच्चों सदृश्य की जाए तो वे भी बड़े होकर अपना प्यार सब पर भरपूर लुटाते हैं। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती पाण्डेय ने इस वृक्षा रोपण को उत्सव के तौर पर मना कर अनूठा उदाहरण पेश किया है पूरा परिवार अपने निकटजनों के साथ आज सड़कों पर उतरा और पूरे मनोयोग के साथ एक एक भावी वृक्ष  का रोपण करता हुआ दिखाई दिया तीन 2 जुलाई तक ये पूरे पचास पौध रोपित कर देंगे। अपने स्वजनों के नाम और खुद अपने नाम वृक्ष लगाने के इस अभियान के बारे में बताते हुए पर्यावरण के प्रति जागरुक समाजसेवी अर्पित शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पीएएसपी राजेश सिंहए सीसीएफ श्रीमती मोहन्ताए एसडीओपीए एसडीओ फारेस्टए एसडीओ राजस्वए सीएमओ श्री पटेरियाए समाजसेवी सुरेश सिकरवारए लायन अशोक ठाकुरए राजू जैनए अनूप गोयलए राम गुप्ताए ओपी कुशवाह सहित तमाम जनप्रतिनिधओंए समाजसेवी संस्थाओंए पत्रकार वंधुओंए युवा और गणमान्य नागरिकों के अलावा स्कूली बच्चों ने भी इस पौध रोपण अभियान में गहरी रुचि दिखाई है लोग बढ़चढ़ कर इस अभियान से खुद व खुद जुड़ रहे हैं वे अपने स्वजन की तरह ही इस रोपे गए पौधे की सुरक्षा के प्रति भी आश्वस्त कर रहे हैं। रोपे जाने वाला पौधा जहां निरूशुल्क प्रदाय किया जा रहा है वहीं जिन पर ट्री गार्ड की व्यवस्था नहीं उन्हें ट्रीगार्ड भी मुहैया कराए जा रहे हैं। खुद अर्पित शर्मा ने एक सैंकड़ा ट्री गार्ड लोगों को अपनी ओर से निरूशुल्क प्रदाय करने की व्यवस्था की है। 

No comments: