---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 30, 2019

बीएमओ प्रदीप शर्मा द्वारा बनाया गया फ र्जी मेडिकल सर्टिफि केट


शिवपुरी/करैरा-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा में विगत 16 वर्षों से एक ही जगह जमे चिकित्सक डॉ प्रदीप शर्मा बीएमओ करैरा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत रहे कर्मचारी बादाम बाथम का फ र्जी मेडिकल सर्टिफिकेट 13.04.2018 से 27.04 से 2018 तक डॉ प्रदीप शर्मा बीएमओ द्वारा फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाया गया है जबकि उक्त दिनांक को बादाम बाथम आर मेडिकल कालेज ग्वालियर अस्पताल में भर्ती रहा है। इस तरह से यह मेडिकल सर्टिफिकेट पूर्णत: फर्जी है ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आए दिन ऐसे फर्जी काम करते रहते हैं जिससे उन्होंने लाखों करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है। जानकारी लेने के लिए सीएमएचओ शिवपुरी र्जुन लाल शर्मा को 5 बार कॉल लगाया उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। 

1 comment:

Unknown said...

Badam batham cancer se peedit the...atayant dukhad hai ki purva me unki death ho chuki hai...social media level itna ho gya hai ki unki death k baad. Purane medical ceetificate par shak jaahir kar rahe.unke bete pankaj batham ka kahna hai ki unke ilaaaz me bahut kharch huaa iske baad me bhi 2.5 lakh ka karz bana huaaa hai...unka bahut hi dukhi hai parivaaar help ki jarurat maaang raha hai..koi ho to help kareee...unke dukhad parivaar kii.