---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 30, 2019

सब्जी मंडी, कोर्ट रोड़ से हटाए अस्थाई अतिक्रमण

गांधी चौक पर बैठे पटवाओं को दिया एक दिन का समय, पुराने बस स्टेण्ड पर लगायें अपनी दुकानेंशिवपुरी-पिछले तीन दिन नगर पालिका और यातायात विभाग द्वारा चलाए जा रहे अस्थाई अतिक्रमण अभियान के तहत आज सुबह सब्जी मंडी, कोर्ट रोड़ , टेकरी गली के अतिक्रमणों को नपा प्रशासन की टीम द्वारा हटाया गया और उन्हें साफ रूप से चेतावनी दी गई आगे यदि आपने अतिक्रमण किया तो आपके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यहां बताना होगा कि  इन दिनों शहर की सडकों पर पसरे अस्थाई अतिक्रमण ने लोगों का निकलना दुलर्भ कर दिया है। जिसके चलते शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी ने रोड पर अतिक्रमण जमाए बैठे लोगों को खदेडने की मुहिम प्रारंभ की हैं। जिसके चलते सबसे पहले अस्पताल गेट के सामने लगी स्टॉलों को हटाया गया इसके बाद सब्जी में बीते रोज सभी सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी दी गई थी कि नीचे गैलरी में जो भी सब्जी विक्रय करता पाया गया तो उसकी सब्जी को जप्त व्यक्ति के खिलाफ शासकीय कार्यवाही की जाएगी। आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कोर्ट रोड सब्जी मण्डी से प्रारंभ हुई। जिसके चलते सब्जी मण्डी के बाहर खडे ठेले, कोर्ट रोड पर सजने बाली फल मण्डी को हटाया गया। इस कार्यवाही के बाद अतिक्रमण अमला माधव चौक चौराहे पर पंहुचा वह पर चाय वालों के स्टाल हटाए साथ ही प्रेम स्वीट्स,रिद्धि सिद्धि फ़ास्ट फ़ूड,मधुरम स्वीट्स,पिकनिक बेकरी के आगे जो सामान रखा था वो भी हटाया गया। माधव चौक से कोर्ट रोड पर जाने के रास्ते पर जो पटवे बैठते ही उनको एक दिन का समय दिया गया हैं और उनको पुराने बस स्टैंड पर अपनी दुकान लगाने की बात कहीं हैं। इस अतिक्रमण कर्यवाही में यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव के साथ उनकी टीम और नगरपालिका के सीएमओ केके पटेरिया सहित से एचओ गोविन्द भार्गव के साथ नपा के राजस्व अधिकारी पूरन कुशवाह सहित नपा की टीम मौजूद रही।

No comments: