---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 2, 2025

बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए मातृशक्ति महिला समन्वय ग्रुप ने बढ़ाया हाथ


शिवपुरी।
जिले में बाढ़ से प्रभावित ग्राम पचावली में राहत और सहायता के लिए मातृशक्ति महिला समन्वय ग्रुप और अन्य समाजसेवी महिलाओं ने एक सराहनीय पहल की। इन महिलाओं ने बाढ़ पीडि़तों के बीच पहुंचकर उनकी जरूरतों को समझा और आवश्यक सामग्री का वितरण किया।

बाढ़ के कारण बेघर हुए और अपना सामान खो चुके लोगों के लिए यह मदद एक बड़ी राहत बनकर आई। इस दौरान, 150 साडयि़ां खासतौर पर महिलाओं के लिए दी गईं, जो उनके लिए बेहद जरूरी थीं। इसके अलावा, छोटे बच्चों के लिए कपड़े, बड़ों के लिए तौलिए और परिवार के पोषण के लिए खाने-पीने की चीजें भी वितरित की गईं। समाजसेवी महिलाओं के इस प्रयास से पीडि़तों को न सिर्फ भौतिक सहायता मिली, बल्कि यह एक भावनात्मक सहारा भी था। इस नेक पहल के लिए ग्रामवासियों ने मातृशक्ति महिला समन्वय ग्रुप और सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया। 

महिलाओं का यह कार्य दर्शाता है कि संकट की घड़ी में कैसे एकजुट होकर समुदाय की मदद की जा सकती है। यह प्रयास अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा कि वे मुश्किल समय में आगे बढ़कर जरूरतमंदों का साथ दें। जिसमें सहयोग करने के लिए डॉक्टर सुषमा पांडे, विभा रघुवंशी, किरण उप्पल, रानी मिश्रा, पिंकी गोस्वामी, कंचन जैन, आरती जैन, पिंकी गोस्वामी, लक्ष्मी गर्ग, शोभा पुरोहित, अनु मित्तल, उमा उपाध्याय, रेनू भार्गव, सरिता अष्ठाना, इंदिरा सर्राफ, मंजू शाक्य, योगिता झोपे, ज्योति त्रिवेदी, पद्मिनी ठाकुर, लक्ष्मी कुशवाहा, शशि शर्मा, सपना शर्मा, रेखा गुप्ता, रेनू गोयल सभी महिलाओं ने सहयोग किया।

No comments: