फिजिकल मैदान पर 3 से 14अगस्त तक होगी अग्निवीर सेना भर्तीशिवपुरी। इस बार अग्नि वीर सेना भर्ती की प्रक्रिया शिवपुरी के फिजिकल मैदान पर 3 अगस्त से 14 अगस्त तक की जाएगी। उक्त आशय की घोषणा होने के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा भी फिजिकल मैदान से बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक अभ्यर्थियों को लाने ले जाने के भाड़े की दरें भी घोषित कर दी गई हैं।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह द्वारा दी गई सूचना के अनुसार मध्य प्रदेश शासन परिवहन विभाग वल्लभ भवन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रति किलोमीटर बसों का भाड़ा 7 रुपए तथा डीजल ऑटो का किराया प्रथम 2 किलोमीटर के लिए 37 रुपए 50 पैसे तथा 12 रुपए 50 पैसे अन्य प्रति किलोमीटर के हिसाब से तय किया गया है, जबकि पेट्रोल सीएनजी एलपीजी व बैटरी चलित ऑटो का प्रथम दो किलोमीटर का भाड़ा 43 रुपए 75 पैसे तथा आगामी प्रति किलोमीटर का भाड़ा 13 रुपए 75 पैसे के हिसाब से देय होगा। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह के अनुसार उक्त दरें सेना अग्निवीर भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तय की गई हैं।
No comments:
Post a Comment