---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 30, 2019

फायर मॉक ड्रिल में आग बुझाने के तरीकों की दी जानकारी

जिला अस्पताल की
नवीन पांच मंजिला इमारत से रस्से की सहायता से उतारा मरीजशिवपुरी-जिला अस्पताल शिवपुरी में आज सुबह होमगार्ड,, नगर पालिका के फायर कर्मचारी एवं  एसएएफ के जवानों ने मॉकड्रिल करके बताया कि बहुमंजिला इमारत विशेष कर चार मंजिल से ऊपर किसी कारण वश आग लग जाए तो उस आग को बुझाने के लिए क्या और कैसे किया जाता हैं! आग में फंसे लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए मौके पर क्या करना चाहिए? इन तथ्यों की जानकारी और व्यवहारिक प्रदर्शन के लिए जिला अस्पताल की पांचबी मंजिल को चुना गया कि आगजनी में खुद पर काबू रखना चाहिए घबराना नहीं चाहिए और न ही लिफ्ट का सहारा लेना चाहिए ऐसी स्थिति में बिना किसी बेचैनी और बिना उतावले पन के एक-एक कर नीचे सीढिय़ों से उतरना चाहिए। ऐसा करके आप बहुत हद तक स्थिति को नियंत्रण में स्वयं रख सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरानं फायर कर्मचारी और होमगार्ड के जवानों ने अग्निशमन जागरूकता रैली और फायर मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया। अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान  पेट्रोलियम पदार्थों में आग लगाकर उसे बुझाने की तकनीक पर फायर डिमोस्ट्रेशन भी मुकेश शर्मा द्वारा दिया गया। इस दौरान अग्निशमन सुरक्षा से संबंधित लोगों ने सवाल भी किए, जिसका फायर अधिकारियों द्वारा डेमोस्ट्रेशन कर जवाब दिया। साथ ही डिस्ट्रिक कमांडेड होमगार्ड द्वारा भी जानकारी दी गई। अग्निशमन सुरक्षा की जानकारी दी गई। इस दौरान स्कूल व काँलेजों में अग्निशमन सुरक्षा से संबंधित विभिन्न तकनीकों को प्रायोगिक रूप प्रस्तुत किया जाएगा। इसी तरह अग्निशमन सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण कर किया जाएगा।  

No comments: