नाला सफाई ना होने से कई जगह घरों में भरा पानीशिवपुरी-आखिरकार देर-सवेर इन्द्रदेव की मेहरबानी अंचल शिवपुरी पर हो ही गई। बुधवार के रोज सुबह करीब 6 बजे से शुरूआत हुई बारिश दिन भर होती रही जो देर रात्रि तक भी चली। यहां मानसून बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया और कई घरों में जहां निचली बस्तियां है वहां पानी भर जाने के कारण हालात बिगड़ गए। शहर के पुराना बस स्टैण्ड परिसर, विष्णु मंदिर, पुरानी शिवपुरी, झांसी तिराहा, नबाब साहब रोड़, श्रीराम कॉलोनी आदि क्षैत्रो में रोड़ों पर पानी भरा हुआ नजर आया यहां लोगो को भरे हुए पानी के बीच से निकलना पड़़ा। वहीं कई घरों में घुसे पानी को लोग बाहर निकलते रहे। सुबह हुई बारिश से जहां स्कूली जाने बच्चों को भीगती बारिश का सामना करना पड़ा तो वहीं शासकीय दफ्तर पहुंचने वाले लोगों को भी बारिश का आनंद लेते हुए देखा गया जो कि छाता लेकर घर से निकले और अपने-अपने दफ्तरों में पहुंचे। इस दौरान चाट-पकौड़ी की दुकानों पर लोगों की खूब भीड़-भाड़ देखने को लगी मौसम के हिसाब से लोग अपने आनंद को लेते हुए शहर में नजर आए।
बारिश से गर्मी से मिली राहतपिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से बेहाल हो रहे शहरवासियों को मंगलवार की देर शाम शुरू हुई बारिश से राहत मिली है। बारिश रात भर होती रही और सुबह भी मौसम ठण्डा रहा और यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। जिससे तापमान में कमी आई है और मौसम सुहावना हो गया है। मंगलवार को भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था, लेकिन शाम होते होते अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश की शुरूआत हुई रूक-रूककर मौसम ने ठण्डक घोल दी और यह सिलसिला बुधवार शाम तक चलता रहा
कॉलोनीयों में भरा पानीशहर के विष्णु मंदिर, श्रीराम कॉलोनी, नबाब साहब रोड़, झांसी तिराहा आदि क्षेत्रो की कॉलोनीयों में लोगों के घरों में पानी भर गया जिससे लोग काफी परेशान हुए। यहां कई घरों में पानी होने के कारण लोग उसे बाहर निकलते रहे। विष्णु मंदिर से सटे क्षेत्र में पानी का बहाव रूकने के कारण घरो में पानी पहुंचा वहीं श्रीराम कॉलोनी में पानी निकासी ना होने के कारण कॉलोनी के परिसर क्षेत्र में ही पानी भर रहा। झांसी तिराहा पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नाला सफाई ना होने के कारण पानी रोड़ पर भरा हुआ रहा। नबाब साहब रोड़ पर तेज बहाव में स्कूली बच्चों को अपने गतंव्य तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
No comments:
Post a Comment