स्वर्णकार सर्राफा के नव युवा प्रकाश सोनी बने एसोसिएशन अध्यक्षशिवपुरी- समाजसेवा के भाव को हृदय में रखते हुए अपने बचपन से माता-पिता और बुजुर्गजनों के आर्शीवाद से सेवाभावी और स्वर्णकार समाज में सेवाभाव के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले नव युवा प्रकाश सोनी को गत दिवस स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन के द्वारा सर्वानुमति से एसोसिएशन अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। इस मनोनयन पर प्रकाश सोनी के द्वारा समस्त स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन का हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट किया गया और विश्वास दिलाया कि स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन के हितों के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगें और एसोसिएशन में एकरूपता, संगठनात्मक सहित स्वर्ण के व्यापार में आने वाली हरेक समस्या समाधान में वह अग्रणीय होकर कार्य करेंगें।
इस मनोनयन पर प्रकाश सोनी का स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत सम्मान किया और भविष्य की उज्जवल कामनाऐं प्रदान की गई। इस अवसर पर सशक्त संगठन को ध्यान में रखते हुए प्रकाश सोनी के द्वारा प्रमुख दायित्व पदों पर अपने सहसाथियों का भी मनोनयन हुआ जिसमें स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष प्रकाश सोनी सहित उपाध्यक्ष भास्कर सोनी, कोषाध्यक्ष जगदीश सोनी एवं सचिव पद पर सन्नी सोनी का मनोनयन किया गया। समाज के सभी मनोनीत पदाधिकारियों का भी एसोसिएशन के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के लिए स्नेहभोज की व्यवस्था की गई और सभी ने मिलकर स्वर्णकार सर्राफा एसोसिएशन की एकजुटता के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
No comments:
Post a Comment