---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 5, 2025

नियमित भक्तांमर पाठ से खुलते है मोक्ष के द्वार और जीवन में होता है सुख-समृद्धि का वास : प.पू. श्रीआमीपूर्णा जी म.सा.


स्व.कमलादेवी सांखला पत्नी स्व. इंदरमल सांखला की स्मृति में सांखला परिवार द्वारा श्री भक्तांमर महायंत्रम पाठ एवं अनुष्ठान का आयोजन, सेवाभावियों का किया बहुमतान

शिवपुरी-भगवान के प्रति आस्था रखने है तो उसके प्रति सच्ची श्रद्धा भी आवश्यक है और यह तभी पूर्ण होगा जब अपने आराध्य के मार्ग को पाने के लिए सही मार्ग चुना जाएगा, यदि नियमित रूप से भक्तांमर पाठ को सच्चे मन और विधि-पूर्वक किया जाए तो निश्चित ही यह पाठ मानव प्राणी के लिए मोक्ष के द्वार खोलता है और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है, इसलिए ना केवल स्वयं भक्तांमर पाठ करें बल्कि अपने बच्चों में भी यह संस्कार पल्लवित करें कि वह भी जैन धर्म की पद्वति के अनुरूप पूजा-पाठ करते हुए अपने आराध्य का नियमित स्मरण करें, आज सांखला परिवार के द्वारा आयोजित भक्तांमर का यह पाठ दिवंगतों की स्मृति में किया गया है निश्चित ही यह मोक्ष का मार्ग प्रदान करेगा। 

भक्तांमर पाठ का यह मार्ग प्रशस्त किया प.पूज्य साध्वी श्रीआमीपूर्णा श्री जी म.सा. ने जो स्थानीय आराधना भवन, कोर्ट रोड़ पर आयोजित चार्तुमास के दौरान स्व.कमलादेवी सांखला पत्नी स्व . इंदरमल सांखला की 23वीं पुण्यतिथि पर आयोजित भक्तांमर पाठ के दौरान धर्मोपदेश दे रही थी। इस अवसर पर भक्तांमर पाठ के लाभार्थी परिवार तेजमल, दीपक सांखला, अशोक, रीतेश, विपिन, नीलेश, सौरभ, श्रेयांस सहित समस्त सांखला परिवार के द्वारा विधि-विधान से भक्तांमर पाठ का पूजन किया गया और सभी जैन समाज के धर्मावलंबियों ने शामिल होकर इस पुण्य कार्य में धर्मलाभ प्राप्त किया। 

यह पावन पुण्य कार्य पू. आमीपूर्णा श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 6 की पावन निश्रा में हुआ। इस अवसर पर जैन साध्वियों के द्वारा उपस्थित धर्मप्रेमीजनों को भक्तामर स्त्रोत यंत्र प्रदाय किए गए और इस यंत्र की महत्वता को बताया गया जिसमें जिन्हें पूजा विधि के अनुरूप नियमित यंत्र का पाठ करना बताया और इसके प्रभाव देखा जाए तो यह ऐसा यंत्र है जो घर में सुख-शांति और धन लक्ष्मी का आगमन करेगा साथ ही मोक्ष का मार्ग भी यहीं से हो सकेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन विजय पारख के द्वारा जबकि समापन पर सभी धर्मप्रेमीजनों के प्रति आभार लाभार्थी परिवार की ओर से सौरभ सांखला के द्वारा व्यक्त किया गया।

दिगम्बर जैन समाज सहित अपना घर आश्रम के प्रभुजी व सेवाभावियों का किया बहुमान
सांखला परिवार द्वारा आयोजित भक्तांमर पाठ के इस कार्यक्रम में दिगम्बर जैन समाज के सेवाभावियों का भी बहुमान किया गया। इसके साथ ही सर्राफ एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रकाश सोनी का भी बहुमान किया गया जिनको समाजजनों के द्वारा सर्वानुमति से समाज अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ ही अपना घर आश्रम से आए प्रभुजनों का भी बहुमान किया गया और पूज्य साध्वियों से समस्त प्रभुजनों को दर्शन लाभ दिलाकर आर्शीवाद प्रदान किया गया। सांखला परिवार के द्वारा अपना घर आश्रम के प्रभुजनों की आवभगत की गई और उन्हेंं भोजन प्रसादी के साथ स्वागत सम्मान किया गया। इसके साथ ही इन प्रभुजियों की सेवा में कार्यरत अपना घर आश्रम के अध्यक्ष रमेशचंद अग्रवाल, गौरव जैन, सचिव राजेन्द्र गुप्ता सेठ आदि सहित अन्य सेवाभावियों का भी बहुमान किया गया।

No comments: