शिवपुरी- जिला मुख्यालय पर 4 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। इसे लेकर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस दौरान शहर में विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। परशुराम तिराहे से दो बत्ती तक आम जनता का आवागमन बंद रहेगा। केवल वहां निवास करने वालों को पूछताछ के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। यह डायवर्जन 3 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। शेष सभी मार्ग पूर्ववत खुले रहेंगे।
करौंदी संपवेल से फिजीकल मार्ग की ओर भारी वाहनों का रहेगा प्रतिबंध
करौंदी संपवेल एवं धर्मवीर घाटी की ओर से फिजिकल क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए साइंस कॉलेज ग्राउंड में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी अभ्यर्थी सिटी प्लाजा (फिजिकल कॉलेज के सामने) में इक_े होंगे और वहां से लाइन में लगकर गेट नंबर 2 से फिजिकल कॉलेज में प्रवेश करेंगे। शहर के सभी प्रमुख चौराहों और तिराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रत्येक क्षेत्र में मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टियां भी सक्रिय रहेंगी। भर्ती के दौरान सभी अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर विशेष रूप से अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। आमजन को सूचित किया गया है कि यह ओपन भर्ती नहीं है, केवल वही अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकेंगे, जिन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और जिन्हें सेना द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment