---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, June 27, 2019

चल समारोह निकालकर श्रीमद भागवद सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारम्भ

शिवपुरी-शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम मगरौनी में संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ स्थानीय सेठ कैलाश नारायण बद्रीप्रसाद की बगिया में कलश यात्रा चल समारोह के साथ हुआ। इस दौरान कथा के आयोजक एवं पारीक्षत दयाकिशन बृजेश कुमार राठौर के द्वारा सिर पर श्रीमद भागवत सप्ताह को रखकर नगर भ्रमण कराया गया। चल समारोह में ग्राम के सभी नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस समारोह को अभूतपूर्व व धर्ममयी बनाया। समूची मगरौनी नगरी में धर्ममयी लहर का संचार अपनी अमृतमयी बाणी से भगवद व्यास पण्डित शैलेश कृष्ण शास्त्री (दतिया वाले) द्वारा किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिवस पर व्यासपीठ से पं.कैलाश कृष्ण शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा आयेाजन का महत्व, उसका प्रतिफल एवं जन-जन को पुण्यलाभार्थी बनाए जाने की महिमा का बखान किया साथ ही आयोजक एवं कथा में शामिल होने वाले धर्मप्रेमीजनों को भी इसके धर्मार्थ लाभ से अवगत कराया। कथा प्रतिदिन कथा स्थल ग्राम मगरौनी में जारी रहेगी जहां सभी धर्मप्रेमीजनों से कथा परिसर में पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह कथा यजमान दयाकिशन बृजेश कुमार राठौर परिवार द्वारा किया गया है। 

No comments: