---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, June 27, 2019

जलवायु बचाओ अभियान के तहत मारबाड़ी महिलाओं ने रौपे विभिन्न प्रजापतियों के पौधे

शिवपुरी-जल बचाओ और पर्यावरण सजाओ तभी मिलेगी जलवायु इन्हीं पंक्तियों के साथ मारबाड़ी और माहेश्वरी समाज द्वारा संयुक्त रूप से नगर में गंगा महारानी मंदिर परिसर में हरे-भरे छायादार व औषधियुक्त  पीपल, वेलपत्री, आम और मोगरा पौधों का रोपण अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब की जिलाध्यक्ष श्रीमती रेखा लढ़ा के मुख्यातिथ्य में किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रेखा लढ़ा ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण संरक्षण ही जलवायु संरक्षण में सहायक है इसलिए अधिक से अधिक पौधे रोपें और इन पौधों को रोपना ही नहीं बल्कि इन्हें भी संरक्षण देकर बड़ा करना हमारा नैतिक दायित्व होना चाहिए तभी हमार पौधरोपण किया जाना सार्थक रहेगा। इस दौरान मारबाड़ी एवं माहेश्वर समाज की अन्य पदाधिकारी व सदस्यों श्रीमती नम्र गर्ग, श्रीमती रिता, श्रीमती अल्का नाहटा, श्रीमती सुनीता जैन, श्रीमती मृदुला राठी, श्रीमती सुरेखा बिसानी, श्रीमती नन्दा खण्डेलवाल, श्रीमती ममता मजेजी, श्रीमती नमिता राठी, श्रीमती मंजू खण्डेलवाल एवं श्रीमती मधु मित्तल आदि ने भी पौधरोपण को लेकर अपनी बात रखी और इस इस दौरान मौजूद सभी मारबाड़ी एवं माहेश्वरी बहनों ने मिलकर जलवायु बचाओ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया एवं जलवायु को कैसे संरक्षित व इसका प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाऐ इसे लेकर भी विचार विमर्श किया गया। पौधरोपण के साथ-साथ जल बचाओ अभियान को लेकर भी चर्चा की गई और इस पर कैसे काम किया जाए को लेकर रूपरेखा बनाई गई। जिसमें आगामी समय में जो बारिश होगी उसमें बारिश के जल बहाव को संरक्षित करने के लिए कार्य किया जाए कि वह जल कैसे सहेजा जा सकता है को लेकर काम करना है और लोगों को भी जागरूक करना है ताकि जलवर्षा का पानी भी जल संरक्षण में अपना योगदान दे सके।  

No comments: