जिला अस्पताल क सामने से हटे हाथ ठेले और हटाया झोंपड़ी नुमा बनी स्टॉलों को शिवपुरी- यातायात में अवरोधक बना अतिक्रमण जिला प्रशासन की निगाहों पर चढ़ गया यही कारण रहा कि गत दिवस जहां स्वयं जिलाधीश श्रीमती अनुग्रह पी ने पुलिस अधीक्षक राजेश चंदल के साथ नपा सीएमओ केके पटेरिया और यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव के साथ शहर के विभिन्न स्थलों का मौका मुआयना किया तो वहीं निर्देशित भी किया गया कि गुरूवार को इसके परिणाम भी दिखने चाहिए। इसी क्रम में नगर पालिका सीएमओ के.के.पटेरिया नेे यातायत प्रभारी रणवीर सिंह यादव के साथ मिलकर नगर के चिह्नित स्थानों पर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई और इसकी शुरूआत सर्वप्रथम जिला अस्पताल के ठीक सामने से हुई। जहां रोड़ किनारे हाथ ठेलों पर बैैठकर अपना रोजगार कर रहे ठेले वालों को वहां से हटाया और पूरी रोड़ को अतिक्रमण मुक्त कराया। इसके बाद यह काफिला अस्पताल चौराहे के सामने ही दूसरी ओर पहुंचा जहां हाथ ठेले एवं झोंपड़ी डालकर चाय-बिस्किट, पानी व अन्य तरह के सामान बेचने वालों के खिलाफ यह मुहिम पहुंची और उन्हें रोड़ से दूर करते हुए अतिक्रमण यहां से हटाया। इस दौरान कई अतिक्रामकों ने नपा सीएमओ केके पटेरिया और यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव से भी अपने जमाए हुए कारोबार को वहां से हटाने की कई मिन्नतें की लेकिन सब बेकार गई। यहां यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने पूर्व में ही जिलाधीश श्रीमती अनुग्रह पी.को अवगत करा दिया था कि जिला अस्पताल के सामने आए दिन मरीजों और वाहनों की कतार लग जाती है जिसमें कई बार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चालानी कार्यवाही भी की गई वहीं दूसरी ओर रोड़ के दूसरी ओर अतिक्रमण के रूप में हाथ ठेलों ने पूरी रोड़ कब्जा कर ली थी जिससे यहां यातायात बहाली में परेशानी आ रही थी। इसी क्रम में स्वयं यातायात प्रभारी को लेकर कलेक्टर ने भी मौका मुआयना किया और सर्वप्रथम नगर पालिका को निर्देशत किया कि वह अस्पताल के सामने लगे हाथ ठेलों को हटाकर यहां यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। जिस पर गुरूवार को जेसीबी के माध्यम से यहां लगे हाथ ठेलों को हटाया और अन्य झोंपड़े जो डले हुए थे उन्हें भी नेस्तनाबूत किया गया साथ ही लोगों को हिदायत दी गई कि इस तरह से अतिक्रमण ना जमाए अन्यथा इसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद यह अतिक्रमण मुहिम नगर में आगे निकल गई और अन्य स्थानों पर भी यातायात में अवरोधक बने अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। साथ ही आज नगर पालिका द्वारा एलाउन्समेंट कराकर दुकानें हटाने की अपील की गई थी, लेकिन इसके बाबजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसे आज नगर पालिका कर्मचारियों यातायात कर्मचारियों के साथ मदालखत दस्ते द्वारा बल पूर्वक हटा दिया गया। इस कार्यवाही में नपा के सीएमओ के.के पटेरिया, एचओ गोविन्द भार्गव, राजस्व अधिकारी पूरन कुशवाह, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह व पुलिस कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।
सामान हटाने दिया आधा घंटे का समय नगर पालिका व यातायात प्रभारी द्वारा चेतावनी व एलाउन्समेंट कराकर हाथ ठेले पर अपनी दुकानें बनाए बैठे अस्थाई अतिक्रमण कारियों को आगाह किया गया था। साथ ही अतिक्रमण हटाने से पूर्व उन्हें सामान समेंटने के लिए आधा घंटे का समय प्रथक से दिया गया। लेकिन इसके बाबजूद भी कुछ दबंग अतिक्रमण कारियों अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उन्हें हिटैची के माध्यम से जमीदोज कर कबाड़े को डम्फर में भरकर नगर पालिका में परिषद के प्रांगण में पटक दिया गया।
अतिक्रमण मुक्त स्थल फुटपाथ बनेगा पार्किंग स्थलजिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए अतिक्रमण को फुटपाथ से हटा दिया गया हैं। जिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों के अटेंडरों के वाहन अभी तक जिला चिकित्सालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में खड़े किए जाते थे जिससे यहां पर पूरे दिन ही वाहन चालकों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता था। वहीं रोगियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता था। अतिक्रमण कारियों को फुटपाथ से हटा दिया गया हैं। अब फुटपाथ पर रोगी के साथ आने वाले अटेडरों के वाहन खड़े करने के लिए इसे पार्किग का रूप दिया जाएगा। जिससे आम लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अब कोर्ट रोड़ व गांधी चौक के हटाए जायेंगे अतिक्रमणजिला चिकित्सालय के सामने से अतिक्रमण हटाने के उपरांत नगर पालिका अधिकारी के.के पटेरिया ने बताया हैं कि दो दिन में जिला चिकित्सालय के सामने पार्किंग की व्यवस्था जमाई जाएगी। उसके उपरांत कोर्ट रोड़ पर अतिक्रमण कर लगाए जाने वाले स्टॉलों व हाथ ठेलों को भी हटाया जाएगा। कोर्ट रोड़ पर भी हाथ ठेलों व अस्थाई अतिक्रमण की बजह से जगह-जगह पर जाम की स्थिति निर्मित होती हैं जो वाहन चालकों व पैदल चलने वालों के लिए असुविधा का कारण बने हुए हैं। उन्हें भी आगामी समय में हटाया जाएगा।
सामान हटाने दिया आधा घंटे का समय नगर पालिका व यातायात प्रभारी द्वारा चेतावनी व एलाउन्समेंट कराकर हाथ ठेले पर अपनी दुकानें बनाए बैठे अस्थाई अतिक्रमण कारियों को आगाह किया गया था। साथ ही अतिक्रमण हटाने से पूर्व उन्हें सामान समेंटने के लिए आधा घंटे का समय प्रथक से दिया गया। लेकिन इसके बाबजूद भी कुछ दबंग अतिक्रमण कारियों अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उन्हें हिटैची के माध्यम से जमीदोज कर कबाड़े को डम्फर में भरकर नगर पालिका में परिषद के प्रांगण में पटक दिया गया।
अतिक्रमण मुक्त स्थल फुटपाथ बनेगा पार्किंग स्थलजिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को आवागमन में असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए अतिक्रमण को फुटपाथ से हटा दिया गया हैं। जिला चिकित्सालय में आने वाले रोगियों के अटेंडरों के वाहन अभी तक जिला चिकित्सालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में खड़े किए जाते थे जिससे यहां पर पूरे दिन ही वाहन चालकों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता था। वहीं रोगियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता था। अतिक्रमण कारियों को फुटपाथ से हटा दिया गया हैं। अब फुटपाथ पर रोगी के साथ आने वाले अटेडरों के वाहन खड़े करने के लिए इसे पार्किग का रूप दिया जाएगा। जिससे आम लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अब कोर्ट रोड़ व गांधी चौक के हटाए जायेंगे अतिक्रमणजिला चिकित्सालय के सामने से अतिक्रमण हटाने के उपरांत नगर पालिका अधिकारी के.के पटेरिया ने बताया हैं कि दो दिन में जिला चिकित्सालय के सामने पार्किंग की व्यवस्था जमाई जाएगी। उसके उपरांत कोर्ट रोड़ पर अतिक्रमण कर लगाए जाने वाले स्टॉलों व हाथ ठेलों को भी हटाया जाएगा। कोर्ट रोड़ पर भी हाथ ठेलों व अस्थाई अतिक्रमण की बजह से जगह-जगह पर जाम की स्थिति निर्मित होती हैं जो वाहन चालकों व पैदल चलने वालों के लिए असुविधा का कारण बने हुए हैं। उन्हें भी आगामी समय में हटाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment