शिवपुरी। आर्थिक गणना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण बुधवार को होटल सनराइज में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का प्रारंभ माँ सरस्वती की दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक उमेश शर्माध्संतोष लक्ष्कार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके उपरान्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईण्केण्सक्सेनाए वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं ओआईध्सी द्वारा अपने उद्बोधन में
आर्थिक गणना के उद्देश्य एवं आधार भूत जानकारी से अवगत कराया एवं जिला सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय के आरण्आरण्शर्मा सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा आर्थिक गणना पर प्रकाश डाला गया। मोबाइल एप की जानकारी जिला प्रबंधक संतोष लक्ष्कार एवं उमेश शर्मा द्वारा दी गयी। कार्यक्रम में भारत सरकार सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से फील्ड अधिकारी सर्वेश सक्सेनाए सुरेन्द्र रावत तथा डीईएस की ओर से अमरनाथ मिश्रा तथा लगभग 120 व्हीएलई उपस्थित हुए। अंत में व्हीएलई सोसाइटी कोलारस के अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
आर्थिक गणना के उद्देश्य एवं आधार भूत जानकारी से अवगत कराया एवं जिला सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय के आरण्आरण्शर्मा सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा आर्थिक गणना पर प्रकाश डाला गया। मोबाइल एप की जानकारी जिला प्रबंधक संतोष लक्ष्कार एवं उमेश शर्मा द्वारा दी गयी। कार्यक्रम में भारत सरकार सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से फील्ड अधिकारी सर्वेश सक्सेनाए सुरेन्द्र रावत तथा डीईएस की ओर से अमरनाथ मिश्रा तथा लगभग 120 व्हीएलई उपस्थित हुए। अंत में व्हीएलई सोसाइटी कोलारस के अध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
No comments:
Post a Comment