मामले में दर्ज एफआईआर के बाद अन्य धाराऐं बढ़ाने की व्यावसाई द्वारा की गई मांग
शिवपुरी-बीते कुछ दिनों पूर्व एक युवा व्यावसाई जब अपने घर पर अपनी मासूम बेटी के साथ मौजूद था तभी एक तेज बाईक सवार युवक ने बाईक को लहराते हुए बच्ची को कट मारने का प्रयास किया और इस दौरान जब व्यावसाई द्वारा उसे समझाईश दी तो वह उल्टा व्यावसाई पर ही भड़क पड़ा और उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फरियादी व्यावसाई व उसकी मॉं के साथ गाली-गलौज करते हुए विवाद किया और मारपीट कर दी व जान से मारने की धमकी दी। इस पर व्यावसाई द्वारा अपने साथ हुए इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। लेकिन फरियादी की शिकायत है कि उसने अपने द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुरूप पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की जिसमें अन्य आरोपियों के नाम बढ़़ाए जाने थे जो कि हाथों में डण्डे और अन्य हथियार लेकर आए थे इसके बाद युवा व्यवसाई ने मामले में पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप की मांग की है और मामले में आरोपियों के विरूद्ध अन्य धाराऐं बढ़ाए जाने की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार कुलदी पुत्र स्व.प्रदीप जैन उम्र 30 वर्ष निवासी शंकर कॉलोनी शिवपुरी ने बताया कि बीते करीब 15 दिन पूर्व जब वह अपनी 01 वर्ष की बेटी के साथ घर के बाहर खेल रहे थे तभी एक तेज बाईक सवार युवक ने बाईक को लहराते हुए बच्ची को कट मारने का प्रयास किया जिसमें बच्ची दुर्घटना होने से बच गई और इस मामले की जानकारी तत्काल डायल 100 को देकर पुलिस में शिकायत भी की चूंकि तत्समय टक्कर मारने वाला युवक विनोद पुत्र स्व.गोपाल ठाकुर निवासी शंकर कॉलोनी के परिजन आए और पुलिस थाना कोतवाली में तत्समय समझाईश देकर मामले को शांत कर दिया और विनोद को भी समझाया कि वह इस तरह बाईक ना चलाए। इसके बाद भी विनोद में कोई सुधार नहीं आया और बीती श्निवार 29 जून की रात को जब कुलदीप अपनी मासूम बेटी के साथ घर के आंगन के बाहर खेल रहे थे कि तभी तेज गति में विनोद अपनी बाईक के साथ वहां से निकला और एक बार फिर बच्ची दुर्घटना से होने से बची। इस पर जब विनोद को कुलदीप ने समझाया तो वह भड़क गया और अपने अन्य साथियों अक्षय शर्मा, अंकित, युवराज व पीयूष के साथ मिलकर आया और हाथों में हथियार व डण्डे लेकर युवा व्यावसाई कुलदीप के घर हमला बोल दिया जिसमें जब आरोपीगण विनोद व अन्य उसके साथी गाली-गलौज करने लगे तो कुलदीप ने आरोपियों को ऐसा करने से रोका इस पर आरोपियों ने कुलदीप के साथ ही मारपीट कर दी और मौके से जान से मारने की धमकी देकर निकल गए। रात्रि 9:30 बजे अपने घर पर हुई इस विवाद के चलते कुलदीप तत्काल पुलिस थाना कोतवाली पहुंचे और पांचों आरोपियों के विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामूली धाराओं जिसमें धारा 323,294,506,34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया लेकिन कुलदीप ने बताया कि वह हथियारों से लैस थे और कोई भी घटना को अंजाम दे सकते थे इस पर थाना कोतवाली पुलिस ने इस युवा व्यावसाई की एक ना सुनी और एफआईार इन्हीं मामूली धाराओं में दर्ज कर प्रकरण विवेचना में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मेडीकल भी कराया लेकिन पुलिस की इस कार्यवाही से फरियादी व्यवसाई कुलदीप संतुष्ट नहीं है और भविष्य में आरोपीगण किसी भी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते है इसलिए इस मामले में पुलिस अधीक्षज राजेश चंदेल से इस समाचार पत्र के माध्यम से मांग की है कि मामले में उचित कार्यवाही की जावे और आरोपियों पर अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किए जाए ताकि वह आगे इस तरह की कोई घटना घटित ना करे।
No comments:
Post a Comment