कैरियर संवारने लक्ष्य तय कर करें तैयारी : अति.जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार जैन
शिवपुरी- प्रतिभा सम्मान के साथ कैरियर संवारने की जो अनूठी पहल वात्सल्य समूह संस्था द्वारा की गई है वह वाकई अनुकरणीय है क्योंकि एक ओर जहां प्रतिभाओं को प्रोत्साजहन मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें उनके भविष्य की कार्ययोजना से अवगत कराने के लिए रिसोनेन्स जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान की नि:शुल्क एडवाईजरी भी मिल रही है इससे यह बच्चे अपना कैरियर बना सकेंगें और इसके लिए इन्हें लक्ष्य तय कर अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करने की सीख भी मिलेगी। उक्त उद्गार प्रकट किए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश कुमार जैन ने जो स्थानीय होटल पी.एस.रेसीडेंस में वात्सल्य समूह संस्था शिवपुरी द्वारा आयोजित जैन विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता वात्सल्य समूह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंजी.पवन जैन द्वारा की गई जबकि विशिष्ट अतिथियों में जैन मिलन के राष्ट्रीय पदाधिकारी मुकेश जैन, वात्सल्य समूह संस्था के संस्थापक सचिव अजय जैन शिक्षक, महासचिव संजीव जैन, मुरैना अध्यक्ष दिनेश जैन व कोषाध्यक्ष संजय जैन अकाझिरी सहित अन्य वात्सल्य समूह संस्था के मनोनीत पदाधिकारी मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र जैन भैय्यन द्वारा किया गया।
जीवन में स्वस्थ और सकारात्मक होना बहुत जरूरी : इंजी.पवन जैनजैन विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान एवं काउंसलिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वात्सल्य समूह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंजी.पवन जैन ने अपने संबोधन में स्वयं के जीवन की बारीकियों से बच्चों को अवगत कराया और बताया कि किस प्रकार कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने जीवन में स्वास्थ्य और सकारात्मक सोच के साथ प्रगति पथ का मार्ग अपना आया और वह अपने इस क्षेत्र में पूर्णत: दक्ष है इसीप्रकार बच्चों को भी अपने जीवन में स्वास्थ्य और सकारात्मकता लाना आवश्यक है यदि आप जीवन में सकारात्मक नहीं हुए तो निश्चित रूप से आप असफल साबित होंगें, क्योंकि सकारात्मक होने से ही आपके विचार, अभिव्यक्ति, संबंध और बौद्धिक क्षमता का विकास होगा इसलिए जीवन में सकारात्मकता को प्राथमिकता प्रदान कर अपना भविष्य संवारें।
जैन विद्यार्थी प्रतिभाऐं हुई सम्मानितवात्सल्य समूह द्वारा आयोजित जैन विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा 12वीं एवं 10वीं के विद्यार्थी शामिल रहे। इनमें कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान पर जूही पुत्री श्रीमती किरन-महेन्द्र जैन रही जिन्होंने 500 में से 475 अंक प्राप्त कर 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। द्वितीय स्थान पर अदिति पुत्री श्रीमती सुधा-प्रदीप जैन रही जिन्होंने 500 में 473 अंक प्राप्त कर 94.6 प्रतिशत बनाई। तृतीय स्थान पर अंशिका पुत्री कविता-आशीष जैन रही जिन्होंने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा कक्षा 12वीं के टापटेन विद्यार्थियों में नमन पुत्र श्रीमती नीता मनोज जैन 93.6 प्रतिशत, पराग पुत्र श्रीमती रेखा-विवेक जैन 93 प्रतिशत, शैर्ली पुत्री श्रीमती ममता-राकेश जैन आमोल 92 प्रतिशत, यामिनी पुत्री श्रीमती नीलम-सत्येन्द्र कुमार जैन 91.6 प्रतिशत, पूनम पुत्री नीलम-मनोज बंसल 91.96 प्रतिशत, पारस पुत्र श्रीमती रूकमणी-कोमलप्रसाद जैन 91.2 प्रतिशत, दिव्यांश पुत्र श्रीमती अनु-राजकुमार जैन 91 प्रतिशत शामिल रहे इसके अलावा कुल 48 विद्यार्थी कक्षा 12वीं के मेधावी विद्यार्थी रहे। वहीं कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान अर्चित पुत्र श्रीमती अनामिका-अनिल जैन 96.8 प्रतिशत, द्वितीय स्थान खुशबू पुत्री श्रीमती हेमलता-राकेश जैन 95.2 प्रतिशत, तृतीय स्थान गरिमा पुत्री श्रीमती चन्द्रेश-अजय जैन 95 प्रतिशत रहे जबकि अन्य टॉप 10 विद्यार्थियों में हर्ष-श्रीमती एकता-पवन जैन 94.2, आयुष पुत्र श्रीमती अवंतिका-सनमत कुमार जैन 93.6, जिज्ञासा पुत्री श्रीमती राजेश्वरी-पवन जैन 93.6, श्रृष्टि पुत्री श्रीमती कविता- विनोद कुमार जैन 92.8, आर्युष पुत्र श्रीमती मोनिका-प्रवीण कुमार जैन 92.8, संजू पुत्र श्रीमती ममता- मनोज कुमार जैन 92.6 एवं संस्कार पुत्र श्रीमती वंदना-राजकुमार जैन92.6 प्रतिशत सहित 46 विद्यार्थी कक्षा 10वीं में अव्वल रहे जिन्हें स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रिसोनेन्स कोचिंग संस्था ने कैरियर संवारने का दिया मार्गदर्शन जैन विद्याथी प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ कैरियर काउंसलिंग के लिए कोटा के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान रिसोनेन्स के काउंसलर नकुल पाराशर द्वारा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य संवारने वाले छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया और देश के टॉप कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए किस प्रकार से तैयारी की जाए इसके लिए कहां से प्रवेश, कैसे कॉलेज में पहुंचे इसे लेकर मार्गदर्शन दिया और इस अवसर पर बच्चों ने भी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। वहीं मेडीकल फैकल्टी के लिए रिसोनेन्स कोङ्क्षचग संस्थान के ही काउंसलर मनीष मिश्रा भी मौजूद रहे जिन्होंने मेडीकल में अपना भविष्य संवारने वाले छात्र-छात्राओं को गाईडलाईन्स दी और देश के टॉप मेडीकल कॉलेज में प्रवेश पान, उसकी किस प्रकार से तैयारी की जाए, किस विषय में बच्चों को उनकी रूरिू के अनुसार माहौल मिले आदि को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रोजेक्टर के माध्यम से बताई गई। जिसमें बच्चों के कई सवालों का जबाब भी मौके पर संबंधित काउंसलरों द्वारा दिया गया।
शिवपुरी- प्रतिभा सम्मान के साथ कैरियर संवारने की जो अनूठी पहल वात्सल्य समूह संस्था द्वारा की गई है वह वाकई अनुकरणीय है क्योंकि एक ओर जहां प्रतिभाओं को प्रोत्साजहन मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें उनके भविष्य की कार्ययोजना से अवगत कराने के लिए रिसोनेन्स जैसे प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान की नि:शुल्क एडवाईजरी भी मिल रही है इससे यह बच्चे अपना कैरियर बना सकेंगें और इसके लिए इन्हें लक्ष्य तय कर अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करने की सीख भी मिलेगी। उक्त उद्गार प्रकट किए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश कुमार जैन ने जो स्थानीय होटल पी.एस.रेसीडेंस में वात्सल्य समूह संस्था शिवपुरी द्वारा आयोजित जैन विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता वात्सल्य समूह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंजी.पवन जैन द्वारा की गई जबकि विशिष्ट अतिथियों में जैन मिलन के राष्ट्रीय पदाधिकारी मुकेश जैन, वात्सल्य समूह संस्था के संस्थापक सचिव अजय जैन शिक्षक, महासचिव संजीव जैन, मुरैना अध्यक्ष दिनेश जैन व कोषाध्यक्ष संजय जैन अकाझिरी सहित अन्य वात्सल्य समूह संस्था के मनोनीत पदाधिकारी मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र जैन भैय्यन द्वारा किया गया।
जीवन में स्वस्थ और सकारात्मक होना बहुत जरूरी : इंजी.पवन जैनजैन विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान एवं काउंसलिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वात्सल्य समूह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंजी.पवन जैन ने अपने संबोधन में स्वयं के जीवन की बारीकियों से बच्चों को अवगत कराया और बताया कि किस प्रकार कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने जीवन में स्वास्थ्य और सकारात्मक सोच के साथ प्रगति पथ का मार्ग अपना आया और वह अपने इस क्षेत्र में पूर्णत: दक्ष है इसीप्रकार बच्चों को भी अपने जीवन में स्वास्थ्य और सकारात्मकता लाना आवश्यक है यदि आप जीवन में सकारात्मक नहीं हुए तो निश्चित रूप से आप असफल साबित होंगें, क्योंकि सकारात्मक होने से ही आपके विचार, अभिव्यक्ति, संबंध और बौद्धिक क्षमता का विकास होगा इसलिए जीवन में सकारात्मकता को प्राथमिकता प्रदान कर अपना भविष्य संवारें।
जैन विद्यार्थी प्रतिभाऐं हुई सम्मानितवात्सल्य समूह द्वारा आयोजित जैन विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा 12वीं एवं 10वीं के विद्यार्थी शामिल रहे। इनमें कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान पर जूही पुत्री श्रीमती किरन-महेन्द्र जैन रही जिन्होंने 500 में से 475 अंक प्राप्त कर 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। द्वितीय स्थान पर अदिति पुत्री श्रीमती सुधा-प्रदीप जैन रही जिन्होंने 500 में 473 अंक प्राप्त कर 94.6 प्रतिशत बनाई। तृतीय स्थान पर अंशिका पुत्री कविता-आशीष जैन रही जिन्होंने 500 में से 473 अंक प्राप्त कर 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा कक्षा 12वीं के टापटेन विद्यार्थियों में नमन पुत्र श्रीमती नीता मनोज जैन 93.6 प्रतिशत, पराग पुत्र श्रीमती रेखा-विवेक जैन 93 प्रतिशत, शैर्ली पुत्री श्रीमती ममता-राकेश जैन आमोल 92 प्रतिशत, यामिनी पुत्री श्रीमती नीलम-सत्येन्द्र कुमार जैन 91.6 प्रतिशत, पूनम पुत्री नीलम-मनोज बंसल 91.96 प्रतिशत, पारस पुत्र श्रीमती रूकमणी-कोमलप्रसाद जैन 91.2 प्रतिशत, दिव्यांश पुत्र श्रीमती अनु-राजकुमार जैन 91 प्रतिशत शामिल रहे इसके अलावा कुल 48 विद्यार्थी कक्षा 12वीं के मेधावी विद्यार्थी रहे। वहीं कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान अर्चित पुत्र श्रीमती अनामिका-अनिल जैन 96.8 प्रतिशत, द्वितीय स्थान खुशबू पुत्री श्रीमती हेमलता-राकेश जैन 95.2 प्रतिशत, तृतीय स्थान गरिमा पुत्री श्रीमती चन्द्रेश-अजय जैन 95 प्रतिशत रहे जबकि अन्य टॉप 10 विद्यार्थियों में हर्ष-श्रीमती एकता-पवन जैन 94.2, आयुष पुत्र श्रीमती अवंतिका-सनमत कुमार जैन 93.6, जिज्ञासा पुत्री श्रीमती राजेश्वरी-पवन जैन 93.6, श्रृष्टि पुत्री श्रीमती कविता- विनोद कुमार जैन 92.8, आर्युष पुत्र श्रीमती मोनिका-प्रवीण कुमार जैन 92.8, संजू पुत्र श्रीमती ममता- मनोज कुमार जैन 92.6 एवं संस्कार पुत्र श्रीमती वंदना-राजकुमार जैन92.6 प्रतिशत सहित 46 विद्यार्थी कक्षा 10वीं में अव्वल रहे जिन्हें स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रिसोनेन्स कोचिंग संस्था ने कैरियर संवारने का दिया मार्गदर्शन जैन विद्याथी प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ कैरियर काउंसलिंग के लिए कोटा के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान रिसोनेन्स के काउंसलर नकुल पाराशर द्वारा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य संवारने वाले छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया और देश के टॉप कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए किस प्रकार से तैयारी की जाए इसके लिए कहां से प्रवेश, कैसे कॉलेज में पहुंचे इसे लेकर मार्गदर्शन दिया और इस अवसर पर बच्चों ने भी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। वहीं मेडीकल फैकल्टी के लिए रिसोनेन्स कोङ्क्षचग संस्थान के ही काउंसलर मनीष मिश्रा भी मौजूद रहे जिन्होंने मेडीकल में अपना भविष्य संवारने वाले छात्र-छात्राओं को गाईडलाईन्स दी और देश के टॉप मेडीकल कॉलेज में प्रवेश पान, उसकी किस प्रकार से तैयारी की जाए, किस विषय में बच्चों को उनकी रूरिू के अनुसार माहौल मिले आदि को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रोजेक्टर के माध्यम से बताई गई। जिसमें बच्चों के कई सवालों का जबाब भी मौके पर संबंधित काउंसलरों द्वारा दिया गया।
No comments:
Post a Comment