कांग्रेस नेता दिनेश परिहार के नेतृत्व में ग्रामीणो ने दिया एस डी एम को ज्ञापन शिवपुरी/करैरा-करैरा अनुविभाग में बीते कुछ समय से शासकीय उचित मूल्य की दुकानो पर सेल्समैनो की मनमानी के कारण तीन से पाँच महीने तक के राशन न बंटने की लगातार शिकायत मिल रही थी। ऐसा ही एक मामला करैरा क्षेत्र के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार के संज्ञान में पहुँचा कि करैरा से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम चिनोद.श्योपुरा में सेल्समैन द्वारा लगातार तीन महीने तक गरीबो को राशन नही बांटा। सेल्समैन की पुरानी राजनैतिक पकड़ एवं लम्बे समय से दुकान चलाने की कारण ग्रामीणो में भी उक्त सेल्समैन के प्रति दहसत व्याप्त थी। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सेल्समैन हमेशा धमकियां देता था कि मुझे अपनी मर्जी से दुकान खोलनी है और जिसे राशन देना है वह भी अपनी मर्जी से ही देना है तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर जहां जाना हो चले जाओ मेरी शिकायत कर आओ मेरा कुछ नही बिगड़ेगा लेकिन अगर मुझे यह पता लगा कि मेरी शिकायत किसी ने भी की है तो झूठा केश थाने से लगवा दूंगा। ऐसी धमकियों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त थी। लेकिन जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार जो जिला पंचायत में सहकारिता उद्योग विभाग के अध्यक्ष भी है उनके द्वारा ग्रामीणों के साथ करैरा एसडीएम को एक ज्ञापन मय ग्रामीणो के साथ दिया। जिसमें ग्रामीणों ने आवेदन के साथ-साथ ग्रामीणो ने अपने बीपीएल कूपन भी पेश किये जिसमे 2 माह और 3 माह से राशन नही बंटना भी दर्शाया गया। जिला पंचायत सदस्य द्वारा इतनी भयभीत हालात होने पर प्रशासनिक अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। चिनोद गाँव के कही दिव्यांग जो अपने पैरों से चल नही सकते ऐसे गरीबो को तक उक्त सेल्समैनों द्वारा वंचित रखा गया था। उक्त सेल्समैन पर उचित कार्यवाही कर रिकवरी की कार्यवाही की माँग ग्रामीणों द्वारा की गई ।
इनका कहना है-मामला हमारे पास है जिसकी जाँच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
अरविंद बाजपेयी एस डी एम करैरामेरे द्वारा 11 जुलाई को इन अनियमितताओ के संदर्भ में एक मीटिंग ली जायेगी एवं चिनोद के सेल्समैन पर बैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
दिनेश परिहार
जिला पंचायत सदस्य एवं सहकारिता उद्योग विभाग अध्यक्ष
जिला शिवपुरी
इनका कहना है-मामला हमारे पास है जिसकी जाँच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
अरविंद बाजपेयी एस डी एम करैरामेरे द्वारा 11 जुलाई को इन अनियमितताओ के संदर्भ में एक मीटिंग ली जायेगी एवं चिनोद के सेल्समैन पर बैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
दिनेश परिहार
जिला पंचायत सदस्य एवं सहकारिता उद्योग विभाग अध्यक्ष
जिला शिवपुरी

No comments:
Post a Comment