शिवपुरी-बदरवास टीआई सतीश सिंह चौहान द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मर्गदर्शन एवं एस डी ओ पी कोलारस अमरनाथ वर्मा के निर्देशन में थाना बदरवास द्वारा सट्टा खेलते हुए 3 आरोपियों को दबोचकर उनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी बदरवास सतीष सिंह चौहान को 3 अलग अलग जगहो पर सट्टा खेलने की सूचनाएं प्राप्त हुई सूचनाओं पर से थाना प्रभारी बदरवास व्दारा तीन अलग अलग पुलिस टीमें गठित कर मुखबिर द्वारा बताऐ स्थानों पर रवाना किया गया। एक टीम लाल चौक बदरवास पहुंची जहां पर एक व्यक्ति कुछ पर्ची लिखता हुया दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा हमराह बल की सहायता से उक्त व्यक्ति को पकडा जिसका नाम पता पूछते अपना नाम प्रदीप पुत्र रामकिशन सेन उम्र 45 साल निवासी लाल चौक बदरवास का होना बताया जिसके कब्जे से एक डोट पेन सट्टा पर्ची व नगदी 1260 रुण् को जप्त किया । दूसरी पुलिस टीम सब्जी मंडी बदरवास रबाना रबाना हुईए पुलिस टीम व्दारा एक व्यक्ति को सट्टा की पर्ची एक पेन व नगदी 5300 रुण् के साथ पकडा जिसका नाम पूछते अपना नाम संतोष पुत्र हरीशंकर शर्मा उम्र 48 साल निवासी सब्जी मंडी के पास बदरवास होना बताया । तीसरी टीम ने सब्जी मंडी इन्द्रा कालोनी बदरवास से एक व्यक्ती को सट्टा पर्ची एक पेन व नगदी 1850 रुण् के साथ पकडा जिसका नाम पता पूछते अपना नाम जगन्नाथसिंह पुत्र दलेलसिंह यादव उम्र 62 साल निवासी वांसखेडा का होना बताया । उक्त आरोपिया को गिरफ्तार कर थाने लाये व आरोपियो कब्जे से 8410 रुपए की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर तीनो आरोपियों को सट्टा खिलवाते हुए दबोचकर सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गया।
थाना प्रभारी बदरवास सतीष सिंह चौहान को 3 अलग अलग जगहो पर सट्टा खेलने की सूचनाएं प्राप्त हुई सूचनाओं पर से थाना प्रभारी बदरवास व्दारा तीन अलग अलग पुलिस टीमें गठित कर मुखबिर द्वारा बताऐ स्थानों पर रवाना किया गया। एक टीम लाल चौक बदरवास पहुंची जहां पर एक व्यक्ति कुछ पर्ची लिखता हुया दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा हमराह बल की सहायता से उक्त व्यक्ति को पकडा जिसका नाम पता पूछते अपना नाम प्रदीप पुत्र रामकिशन सेन उम्र 45 साल निवासी लाल चौक बदरवास का होना बताया जिसके कब्जे से एक डोट पेन सट्टा पर्ची व नगदी 1260 रुण् को जप्त किया । दूसरी पुलिस टीम सब्जी मंडी बदरवास रबाना रबाना हुईए पुलिस टीम व्दारा एक व्यक्ति को सट्टा की पर्ची एक पेन व नगदी 5300 रुण् के साथ पकडा जिसका नाम पूछते अपना नाम संतोष पुत्र हरीशंकर शर्मा उम्र 48 साल निवासी सब्जी मंडी के पास बदरवास होना बताया । तीसरी टीम ने सब्जी मंडी इन्द्रा कालोनी बदरवास से एक व्यक्ती को सट्टा पर्ची एक पेन व नगदी 1850 रुण् के साथ पकडा जिसका नाम पता पूछते अपना नाम जगन्नाथसिंह पुत्र दलेलसिंह यादव उम्र 62 साल निवासी वांसखेडा का होना बताया । उक्त आरोपिया को गिरफ्तार कर थाने लाये व आरोपियो कब्जे से 8410 रुपए की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर तीनो आरोपियों को सट्टा खिलवाते हुए दबोचकर सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गया।

No comments:
Post a Comment