यात्री का सोने व कपड़ों से भरे बैग का पता लगाकर यात्री को किया सुपुर्द
शिवपुरी- गुरूवार के रोज फरियादी रामनाथ पुत्र स्व. बद्रीप्रसाद तिवारी निवासी नोहरीकला शिवपुरी ने थाना कोतवाली में एक लिखित आवेदन दिया जिसमें उन्होने बताया कि वे सुबह 08:30 बजे रेल्वे स्टेशन शिवपुरी से बस स्टैण्ड शिवपुरी की ओर एक ऑटो में बैठा और बस स्टैण्ड शिवपुरी पर उतरकर चला गया थोड़ी देर बाद आवेदक को अपने बैग का ध्यान आया जो कि वह जिस ऑटों में बैठा था उसमें भूल गया, उक्त बैग में सोने की झुमकी, एक अंगूठी, चैन, 500 नगदी एवं अन्य सामग्री थी, बाद आस-पास उक्त ऑटो को तलाश किया, जिस पर नहीं मिलने पर थाना कोतवाली में आवेदन दिया। थाना कोतवाली द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम में आकर प्रभारी पुलिस कण्ट्रोल रूम उनिण् विजेन्द्र राजपूत को सूचित किया जिस पर से प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा उक्त घटना की सीसीटीव्ही फुटेज खंगाली तो फुटेज के माध्यम से उक्त ऑटो का नंबर मिला जिसकी मदद से उक्त ऑटो चालक तक पहुंचकर घटना के संबंध में पूछा तो उसने बताया कि मैंने एक सवारी को गिर्राज मैरिज गार्डन पर छोड़ा था वह सवारी बैग उठाकर ले गई हैए उक्त सूचना के आधार पर तत्काल गिर्राज मैरिज गार्डन पहुंचकर देखा तो उक्त सवारी वहॉ खड़ी मिली जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने गलती से उसका बैग उठाना बताया और तत्काल वह बैग फरिण् रामनाथ तिवारी को चैक करवाकर सुपुर्द कर दिया गया। इससे पूर्व भी सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से कई लागों का गुम सामान उनको सुपुर्द किया गया है आज फिर शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे आमजन के लिए मददगार साबित हुए हैं।
शिवपुरी- गुरूवार के रोज फरियादी रामनाथ पुत्र स्व. बद्रीप्रसाद तिवारी निवासी नोहरीकला शिवपुरी ने थाना कोतवाली में एक लिखित आवेदन दिया जिसमें उन्होने बताया कि वे सुबह 08:30 बजे रेल्वे स्टेशन शिवपुरी से बस स्टैण्ड शिवपुरी की ओर एक ऑटो में बैठा और बस स्टैण्ड शिवपुरी पर उतरकर चला गया थोड़ी देर बाद आवेदक को अपने बैग का ध्यान आया जो कि वह जिस ऑटों में बैठा था उसमें भूल गया, उक्त बैग में सोने की झुमकी, एक अंगूठी, चैन, 500 नगदी एवं अन्य सामग्री थी, बाद आस-पास उक्त ऑटो को तलाश किया, जिस पर नहीं मिलने पर थाना कोतवाली में आवेदन दिया। थाना कोतवाली द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम में आकर प्रभारी पुलिस कण्ट्रोल रूम उनिण् विजेन्द्र राजपूत को सूचित किया जिस पर से प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा उक्त घटना की सीसीटीव्ही फुटेज खंगाली तो फुटेज के माध्यम से उक्त ऑटो का नंबर मिला जिसकी मदद से उक्त ऑटो चालक तक पहुंचकर घटना के संबंध में पूछा तो उसने बताया कि मैंने एक सवारी को गिर्राज मैरिज गार्डन पर छोड़ा था वह सवारी बैग उठाकर ले गई हैए उक्त सूचना के आधार पर तत्काल गिर्राज मैरिज गार्डन पहुंचकर देखा तो उक्त सवारी वहॉ खड़ी मिली जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने गलती से उसका बैग उठाना बताया और तत्काल वह बैग फरिण् रामनाथ तिवारी को चैक करवाकर सुपुर्द कर दिया गया। इससे पूर्व भी सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से कई लागों का गुम सामान उनको सुपुर्द किया गया है आज फिर शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे आमजन के लिए मददगार साबित हुए हैं।

No comments:
Post a Comment