---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 11, 2019

स्मैक के अवैध कारोबार के खिलाफ युवा मोर्चा ने दिया धरना

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध, पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की तो जन आंदोलन करेगा युवा मोर्चाशिवपुरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा शिवपुरी द्वारा जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान एवं नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में शिवपुरी शहर में स्मैक के अबैध कारोबार के विरोध में माधव चौक पर धरना प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि भारत नौजवानों का देश है इसमें 65 प्रतिशत नौजवान है और नौजवान के भविष्य  के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो युवा मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा यदि शिवपुरी में ड्रग्स के अवैध कारोबार को विराम नहीं लाया गया गया तो आने वाली 20 तारीख से युवा मोर्चा एक जन आंदोलन करेगा। 
युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने कहा कि स्मैक एक जानलेवा नशा है इसकी लत अगर किसी व्यक्ति को एक बार लग जाती है तो फिर वह बमुश्किल ही छूट पाती है। हम सबको भी सतर्क रहना चाहिए और हमें हमारे बच्चे पर भी नजर रखनी चाहिए कि कहीं उसकी संगत गलत दिशा में तो नहीं जा रही है थोड़ा सा समय निकाल कर हमें अपने बच्चों के साथ बैठना चाहिए और उन्हें समझना चाहिए। कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धैर्यवर्धन शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री राजू बाथम, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी देश नशे के कारोबार को बढ़ाकर युवाओं को निष्क्रिय कर के इस देश को बर्बाद करना चाहते हैं। आज मध्य प्रदेश में इस नशे के कारोबार ने दस्तक दी है और इस दस्तक में हमारा शिवपुरी जिला भी आ गया है। शायद यह शिवानी बेटी की मौत भी पहेली बनी रहे यह नशा आपकी आने वाली पीढ़ी को बर्बाद करेगा। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर राकेश राठौर ने किया। धरने के उपरांत युवा मोर्चा कार्यकर्ता ने राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस धरने में जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, दिलीप मुदगल, अमित भार्गव आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, मंडल अध्यक्ष भानू दुबे, नगर मंत्री हरिओम राठौर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयदीप कुशवाह, सतीश भार्गव, लव अग्रवाल, प्रतीक शर्मा, रामप्रकाश राठौर, दीपक राठौर, आकाश राठौर, आशीष सेन, सोनू कुशवाह, जीतू राठौर, दीपेश फ डऩीश, अमन मिश्रा, संजय शर्मा, दीपक कुशवाह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। 

No comments: