शिवपुरी-एक देश संविधान अनेक को लेकर जम्मू-कश्मीर में धारा 370, 35ए का पालन किया जा रहा था लेकिन देश में मोदी सरकार 02 आने पर देश के इतिहास में बड़ा बदलाव श्रावण मास के सोमवार को उस समय आया, जब संसद में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का ऐतिहासिक निर्णय लेकर उसे राज्यसभा में पारित कर दिया गया। भारत देश के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर पूरे देश में उत्साह का माहौल व्याप्त है और इस खुशी के पल को संजोने के लिए धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में कार्यरत संस्था जानकी सेना द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए माधवचौक स्थित चौराहे पर मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संत की उपाधि से मनोनीत महाराज पुरूषोत्तमदास सहित मदद बंैक के सेवादार बृजेश सिंह तोमर, एसएस ग्रुप के संचालक सत्येन्द्र सिंह सेंगर, बॉबीराजा परमार, जानकी सेना के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, अमन गोयल, राजू यादव बगीचा वाले, कन्हैया रावत, रवि रावत, मुकेश चौधरी, मणिकांत शर्मा, योगेश व्यास, राजू ग्वाल, गोपाल शर्मा, घनश्याम, परमानंद शर्मा, नीलेश शर्मा, संतोष अटेरिया, त्रिलोक यादव, शिवम दांगी, बहादुर रावत, देवेन्द्र रावत, कालीचरण शर्मा, बृजेश रावत, बृजेश शिवहरे, रामसेवक, संजय, अजय, योगेश खटीक, नीरज मित्तल, दीपक सोनी, रविन्द्र कुशवाह, नरेन्द्र भार्गव, प्रमोद श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र टोंगरा, राजकुमार शर्मा, धीरज शर्मा, नीरज शिवहरे, सूरज रजक, रामअवतार गुर्जर, जीतू राठौर, राजकुमार राठौर, छोटू शाक्य, अशोक आदिवासी, बृजेश सोनी, इंदर शिवहरे, आयुष शर्मा, अरूण चौबे, गगन पाराशर व समस्त जानकी सेना सदस्यों के द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया और माधवचौक से निकलने वाले राहगीरों और आमजन को मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया।
Shishukunj
Monday, August 5, 2019
धारा 370 हटाए जाने पर जानकी सेना ने मनाया जश्र, माधवचौक पर किया मिष्ठान वितरण
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment