---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 12, 2019

मारपीट के बाद अब आरोपी बंदूकों की नोंक पर डरा धमकाकर राजनीमे का बना रहे दबाब

शिवपुरी- बीते रोज करैरा थाना क्षेत्र में बालगोविन्द पुत्र माताप्रसाद शिवहरे निवासी डेनिडा रोड़ करैरा एवं इसके साथी गुलाब पाल व अन्य 4 व्यक्तियों द्वारा फरियादी जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार पुत्र रामकिशन परिहार, आनन्द शर्मा उर्फ कल्ला पंडित पुत्र रघुनंदन शर्मा निवासी नई तहसील के पास करैरा का रास्ता रोककर जान से मारने की नीयत से आरोपी बालगोविन्द शिवहरे ने 315 बोर बंदूक से एवं गुलाब पाल ने अपनी 12 बोर रायफल से एक फायर किया जिससे फरियादी बाल-बाल बच गए। उक्त व्यक्ति बंदूकों से लैस होकर घूम रहे है और कह रहे है कि बंदूक की नोंक पर फरियादी पर राजीनामे का दबाब बना रहे है और ऐसा ना करने पर फरियादी व उसके सहयोगियों को जान से मारने की आरोपियों द्वारा बंदूक के बल पर धमकी दी जा रही है। आरोपी करीब अपने 20-30 अन्य साथियों के साथ आए दिन फरियादी व उसके सहयोगियों को डरा-धमका रहे है। इस संबंध में फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में आरोपियों के पास मौजूद 315 बोर की बंदूक व 12 बोर की लायसेंसी बंदूक को जब्त किया जाकर आरेापियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावे। फरियादी द्वारा बताया गया कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर वह कहते है कि हम शराब माफिया है हमारे 20 जिलो में काम चलते है और कहते हैं कि हमने कईयों को मार दिया हमारा किसी ने कुछ नहीं बिगाड़ा है। ऐसे में उक्त आरोपियों द्वारा फरियादियों को अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। एसपी से शीघ्र मामले में उचित कार्यवाही की मांग फरियादियों द्वारा की गई है। 

No comments: