---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, August 8, 2019

पूर्व विदेश मंत्री स्व.सुषमा स्वराज के निधन पर एकल अभियान ने की शोकसभा

शिवपुरी-एकल अभियान का रक्षाबंधन उत्सव का कार्यक्रम तय था किंतु देश की वरिष्ठ श्रेष्ठ नेत्री एवं हम सबकी प्रिय नेता पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से पूरा राष्ट्र स्तब्ध है। देश के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। अत: उनकी आत्मा की शान्ति के लिए एकल अभियान के जिला कार्यालय एबी रोड़ स्थित भवन पर शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संच, अंचल एवं भाग के कार्यकर्ता बन्धु भगिनी व समिति के पदाधिकारी राजेंद्र जैन, श्रीमती सविता जैन, श्रीमती सुरेखा बक्षी, मथुरा प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र मजेजी, गोपाल बंसल, बी.एन.शर्मा, रमेश गुप्ता उपस्थित रहे। स्व.सुषमा जी के विषय में कुछ भाव व्यक्त किए गए एवं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। तत्पश्चात शान्ति के साथ समिति की बहनों ने कार्यकर्ता भगिनी बन्धुओं को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा एवं भारत माता के लिए और अधिक कार्य करने की शपथ दिलाई। 

No comments: