---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 18, 2019

देहात थाना पुलिस ने स्कुलो में चलाया जनजागरण अभियान

शिवपुरी। अपराध न हो, अपराधों और अपराधियो को कैसे अपराध करने से रोकना है इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के दिशा निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कंवर के मार्गदर्शन में देहात थाना पुलिस ने नीलगर चौराहा स्थित एकीकृत शाला शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में जनजागरण अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में देहात थाना प्रभारी राकेश गुप्ता के द्वारा स्कूल में बच्चों को जनजागृति लाते हुए बताया कि यदि आपके आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति जो अपराध करने की फिराक में हो, अपराधी हो, नशे आदि का सेवन करता हो तो उसके लिए देहात थाना पुलिस या 1098, या 100 डायल पुलिस को बुलाकर अपराध करने से रोका जा सकता है और यदि किसी को और अधिक समस्या है तो देहात थाना का प्रभारी के नंबर पर फ ोन करके सूचना दे सकते हैं अगर आप और हम अपराधियों पर अंकुश नहीं लगाएंगे तो उनकी अपराध करने की हिम्मत और बढ़ेंगी। थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बच्चों को बताया कि यदि आपको कोई परेशान या रास्ते में कोई रोकता है तो उसके लिए भी आप पुलिस में बताए गए नम्बरो शिकायत कर सकते हैं। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ  के साथ देहात थाना का स्टाफ  मौजूद था। 

No comments: