---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, August 6, 2019

मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला चिकित्सालय अध्यक्ष बने राजीव पुरोहित

शिवपुरी- मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव द्वारा संगठन को गतिशील बनाने के लिए जिला चिकित्सालय में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत राजीव पुरोहित को जिला चिकित्सालय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत करते हुए संगठन की महती जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजीव पुरोहित ने अपने इस मनोनयन पर संगठन के प्रति विश्वास व्यक्त किया है कि वह स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को लेकर जिला चिकित्सालय में अध्यक्ष बनने के बाद संगठन का निर्माण अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जोड़कर कार्यकारिणी तैयार करर करेंगें। इस दौरान मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव द्वारा जिला चिकित्सालय अध्यक्ष बनाए गए राजीव पुरोहित का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन के अन्य पदाधिकारियों में जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कटारे, श्रीमती अल्का श्रीवासतव जिला कोषाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप श्रीवास्तव मौजूद रही। इस दौरान जिला चिकित्सालय कार्यकारिणी का गठन भी सर्वानुमति से किया गया जिसमें सुरेन्द्र शर्मा ब्लॉक सचिव, हरिओम श्रीवास्तव ब्लॉक उपाध्यक्ष, दिनेश शर्मा ब्लाक कोषाध्यक्ष, अनिल व्यास ब्लॉक सह सचिव, गीता नायर ब्लॉक संगठन मंत्री, नरेन्द्र शर्मा ब्लॉक संगठन मंत्री, विजय शिवहरे ब्लॉक मीडिया प्रभारी, मोहन शर्मा ब्लॉक प्रचार मंत्री का मनोनयन किया गया। कार्यकारिणी गठन के समय प्रियंका रघुवंशी, अंकिता माण्डलेकर, गीता कश्यप, निशा अम्म्र, मेटस मेडम दिशा आदि मौजूद रहे। 

No comments: