Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 13, 2019

वरदान हॉस्पिटल में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सैकड़ों मरीजों को मिला उपचार

रोग ग्रसित मरीज को मिलता है नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों से स्वास्थ्य लाभ : डॉ.ए.एल.शर्मा 
शिवपुरी-रोग कोई भी हो उसका उपचार आवश्यक है ऐसे में रोग ग्रसित मरीजों के लिए यदि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाए तो निश्चित रूप से मरीज को स्वास्थ्य लाभ और उसका उपचार करने वाले चिकित्सकों को भी आत्मिक शांति जरूर मिलेगी, इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ही रोग ग्रसित मरीजों को ठीक करने में कारगर साबित होते है वरदान हॉस्टिपल और बिरला हॉस्प्पिटल का यह संयुक्त प्रयास प्रशंसनीय है। उक्त उदगार प्रकट किए डॉ.ए.एच.शर्मा सीएमएचओ ने जो स्थानीय महाराणा प्रताप कॉलोनी में आयोजित नि:शुल्क मल्टीस्पेशिलिटी शिविर को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। यहां बता दें कि विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों की सेवा के लिए नगर के महाराणा प्रताप स्थित वरदान हॉस्पिटल एवं बिरला हॉस्पिटल ग्वालियर के सुंक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वरदान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ जहां हॉस्पिटल के चिकित्सक व शिविर संयोजक डा.अमित गुप्ता एमबीबीएस हृदय एवं डायबिटीज, डॉ.महेन्द्र सिंह वर्मा बी.डी.एस., दंत एवं जबड़ा व फ्रैक्चर रोग विशेषज्ञ द्वारा शिविर प्रारंभ से पूर्व नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के मुख्य अतिथि डॉ.ए.एल.शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व डॉ.गोविन्द देवड़ा एफ.ओ.बिरला हॉस्पिटल ग्वालियर वं डॅा.सुनील डालमिया मौजूद रहे जिनका स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथिद्वयों द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण के साथ शिविर में मरीजों का परीक्षण व उपचार का कार्य शुरू हुआ। इस मल्टीस्पेशिलिटी शिविर में आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ.आकाश मोदी एम.डी, डीएम कॉडियोलॉजिस्ट, डॉ.अभिनव रैना डी.एम.न्यूरोलॉजिस्ट, डा.गौरव अग्रवाल एम.एस.डी.एन.बी. कैंसर विशेषज्ञ, डॉ.अमित गुप्ता एमबीबीएस पीजीडीसीसी, डॉ.राजेन्द्र सिंह पवैया एमडी, डी.सी.एच.पीडियाट्रिक्स, डॅा.महेन्द्र सिंह वर्मा दंत रोग एवं जबड़ा फ्रैक्चर विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य शिविर में आए हुए मरीजों का परीक्षण व उपचार किया गया। शिविर में 150-200 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया और शिविर में आए विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हुए ऐसे आयोजन को सराहा। इस दौरान शिविर में नि:शुल्क बी.पी., शुगर, ई.सी.जी. जांच भी वरदान हॉस्पिटल द्वारा द्वारा की गई। शिविर संयोजक डॉ.अमित गुप्ता एवं डॉ.महेन्द्र वर्मा के अनुसार समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर वरदान हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि पीडि़त मानवता की सेवा की जाए और मरीजों को उसके रोग से प्रतिरोगात्मक क्षमता प्रदान करते हुए उसे स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराया जाए। 

No comments:

Post a Comment