---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 12, 2019

राजमाता जन्मशताब्दी के मौके पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज गांधी पार्क में

मानस भवन में कलेक्टर करेंगी शिविर का शुभारंभ, पूर्व मंत्री व विधायक यशोधरा राजे सिंधिया होंगी शामिल
शिवपुरी। जन जन की लाडली राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 100 वी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी उपलक्ष में 13 अक्टूबर को नगर के मानस भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमे 12 नामी गिरामी डॉक्टर मरीजो
का परीक्षण कर उपचार करेंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने जा रहे इस शिविर का कलेक्टर अनुग्रह पी शुभारंभ करेंगी। जबकि पूर्व मंत्री व विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के हाथों समापन होगा। इस मेगा शिविर में जिले के लोगो से शामिल होकर लाभ उठाने की अपील आयोजको ने की है। पंजीयन उसी दिन सुबह 9.30 बजे से होंगे।
ज्यादा से ज्यादा उठाये लाभ
बीआईएमआर हॉस्पिटल्स, ग्वालियर के सहयोग से लगने जा रहा मल्टीस्पेशलिटी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर नगर में लगने जा रहा है। आरवीआरएससीडी एनजीओ की चेयरपर्सन पूर्व मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने बताया कि जिले के लोगो को शिविर से अधिकाधिक लाभ मिल सके इसलिए शिवपुरी में शिविर आयोजित किया है।
ये डॉक्टर आएंगे
शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ मिनल गिरटकर एमडी, डीएनबी, डॉ आकाश मोदी ह्रदय रोग विशेषज्ञ, डॉ गौरव अग्रवाल केंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ अभिनव रैना न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ, डॉ अभिषेक चौहान न्यूरो सर्जन, डॉ दीपांशु शर्मा यूरोलॉजी, डॉ विक्रम तोमर हड्डी एवम जोड़ रोग प्रत्यारोपण, डॉ विशाल चौधरी एवम डॉ प्रताप सिंह चौहान मेडिकल स्पेशलिस्ट, डॉ दीपांशु  सिंघल नाक, कान, गला रोग एवम कॉकलियर इम्प्लांट, डॉ ऐसी बंसल नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ स्नेहलता दुबे स्त्री एवम प्रसूति रोग, डॉ अंकुर यादव बाल एवं शिशु रोग मरीजो का परीक्षण कर उपचार करेंगे।

No comments: